स्वच्छता सर्वेक्षण: 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस पर फोकस करें अधिकारी: नेहा शर्मा

नगर निकाय निदेशक ने गाजियाबाद एवं मेरठ नगर आयुक्त व नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत इस बार शहर में 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस को लेकर सर्वेक्षण होगा। शुक्रवार को प्रताप विहार स्थित गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गेस्ट हाउस में नगर निकाय निदेशक एवं स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर नेहा शर्मा ने नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ व मेरठ नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ. अमितपाल शर्मा एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत केंद्र सरकार की टीम द्वारा इस बार 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस को लेकर सर्वे किया जाएगा। इसलिए नगर निगम समेत निकायों में इस पर फोकस करते हुए तैयारियों को तेज किया जाए।इससे पूर्व नगर निकाय निदेशक नेहा शर्मा के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।


नगर निकाय निदेशक ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मुख्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की। बैठक करने के बाद उन्होंने शहर में निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़,मेरठ नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ. अमितपाल शर्मा, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा शहर में कराए जा रहे कार्यों की नगर आयुक्त ने नगर निकाय निदेशक नेहा शर्मा को जानकारी दी। निकाय निदेशक ने बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस के लिए कार्य किया जाना है। उन्होंने हापुड़ जनपद के पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद की जमीन पर प्रस्तावित वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

नगर निगम के कार्यों की हुई सराहना

वहीं, इंदिरापुरम में लेगेसी वेस्ट साइट कूड़ के पहाड़ खत्म कर नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे पौधारोपण को देखने के लिए पहुंची। नगर निकाय निदेशक नेहा शर्मा वहां पर पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने विजयनगर जोन क्षेत्र के अकबरपुर में बनाए जा रहे स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का जायजा लिया। कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए निकाय निदेशक ने नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ रंगाई, पुताई आदि बेहतर कार्य कराने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय निदेशक ने नगर निगम के अलावा मेरठ नगर निगम व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट देखी। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग लाने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए।

गार्बेज फ्री स्टिी में 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस के लिए करें प्रयास

नगर निकाय निदेशक नेहा शर्मा ने कहा गार्बेज फ्री स्टिी में 7 रेटिंग एवं वाटर प्लस के लिए प्रयास करें। नगरीय निकाय निदेशक नेहा शर्मा को नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 रेटिंग व वाटर प्लस के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने ओर अधिक बेहतर कार्य करते हुए सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए। शहर को कूड़ा-कचरा मुक्त करने एवं गार्बेज फ्री सिटी बनाने में कार्य तेजी से कराए जाए। स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक द्वारा नगर निगम सभागार में यह बैठक ली जानी थी। लेकिन बाद में गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के गेस्ट हाउस में बैठक की गई। उन्होंने कहा कि होली के बाद प्रदेश के सभी महानगरों, और नगर पालिका परिषद, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में सर्वेक्षण के लिए टीम आएगी। इस बार कई कंपोनेट में बदलाव किया गया है। पहले सर्वेक्षण 7500 अंकों का था। लेकिन इस बार 9500 अंकों का यह सर्वे होगा। इसमें करीब 4500 नंबर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और उसके प्रोसेसिंग के होंगे।