चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी सख्त कार्रवाई: नरेन्द्र कश्यप

-प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित, विद्यालय का निरीक्षण

गाजियाबाद। अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश का निर्माण कर सकता है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। दुनिया हमको सलाह दे अब वह समय चला गया है। प्रदेश सरकार जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर है। उक्त बातें शनिवार को राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप ने जनपद में निरीक्षण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा जिस भी पद पर जो अधिकारी तैनात है, उन्हें सेवा का मौका मिला है तो इसलिए वे अपने कार्यो को सेवाभाव के रूप में निर्वहन करें। यदि उनके पास कोई भी बेसहारा, गरीब जो सरकार की योजनाओं से वंचित रहने की अपनी समस्या लेकर आते है तो उनकी समस्याओं को निस्तारण कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर पुण्य कमायें।

जनपद के प्रत्येक नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, दिव्यांगजनों को शिक्षा उपलब्ध कराने एवं बेसहारा को आश्रय देने के उद्देश्य से राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा शनिवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम समेकित विद्यालय मसूरी डासना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने पाया कि विद्यालय का मुख्य भवन एवं बालिका छात्रावास में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। बालक छात्रावास का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें आधा भवन लेण्टर लेवल पर एवं आधा प्लीन्थ लेवल पर है साथ ही बाउन्ड्रीवाल का कार्य भी निर्माणाधीन है। श्रमिकों के संबंध में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि लगभग 70 श्रमिक नियमित रूप से कार्य करते हैं।

राज्य मंत्री द्वारा परियोजना प्रबन्धक जेके शर्मा को मौके पर निर्देश दिये कि उक्त कार्य को माह जून 2022 तक पूर्ण किये जाने के लिए आश्वत किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, इस संबंध में जेके शर्मा ने बताया कि दोनों भवन लगभग पूर्ण कर दिये गये है। बालक छात्रावास का निर्माण कार्य माह मार्च 2023 तक पूर्ण करते हुये विद्यालय का समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में माह मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाये। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्य कर रहे श्रमिकों को कम्बल भी वितरित किया गया। निरीक्षण के समय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुधीर त्यागी, परियोजना प्रबन्धक जेके शर्मा, सहायक परियोजना प्रबन्धक एसपी द्विवेदी उपस्थित रहे।

एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण
राज्यमंत्री ने जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड एवं कोविड-19 की गाइडलाइन्स के अनुपालन के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था देखी और मरीजों से हाल-चाल पूछा। उन्होंने अस्पताल में कुछ जगह गंदगी मिलने पर उसकी बेहतर तरीके से सफाई के निर्देश दिए। राज्य मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बीमारी के संबंध में बातचीत की साथ ही वहां पर इलाज कर रहे चिकित्सकों से जानकारी हासिल की। इसके बाद जनरल वार्ड में गए। यहां पर उन्होंने मरीजों से दवा मिलने समेत अन्य उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों ने दवाओं के मिलने की बात कही। राज्य मंत्री ने सीएमएस एमएमजी से स्वास्थ्य सेवाओं, एंबुलेंस की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, प्रसूति, शल्यक्रिया एवं ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की।

रैंन बसेरों का निरीक्षण, निगम की व्यवस्था की सराहना
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप से नगर निगम द्वारा की गई रैन बसेरों की बेहतर व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त के कार्यों की सराहना की। आश्रितों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखते हुए राज्यमंत्री ने आश्रितों से भी बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना। नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने की लिए भी राज्य मंत्री ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा जिस पर आश्रितों के लिए नगर निगम द्वारा व्यवस्था की गई है, वह बेहतर है। मगर इन व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से रखा जाए। समय-समय पर अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लें। जिससे व्यवस्थाओं में कमियो को दूर किया जा सकें। रैन-बसेरों में भी सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए, ताकि ठंड से गरीब, असहाय व बेसहारा किसी भी जनपदवासी को दिक्कत न होने पाये। सर्दी के मौसम में आश्रितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नगर आयुक्त ने शहर में अलाव की व्यवस्था और शेल्टर होम में कंबल की व्यवस्था, रसोई की व्यवस्था, सुविधा की दृष्टि से गार्ड की व्यवस्था व अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त रैन बसेरों के वरिष्ठ प्रभारी शिवपूजन यादव, नजारत प्रभारी अनुज कुमार सिंह, एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।