समाजसेवी एवं उद्यमी भारत भूषण गर्ग को गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजली

– 9 अप्रैल को भारत भूषण गर्ग का हुआ था आकस्मिक निधन, 21 अप्रैल को तेरहवीं में श्रद्धांजली देने पहुंचे सैकड़ों लोग

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। समाजसेवी एवं उद्यमी भारत भूषण गर्ग के आकस्मिक निधन पर दुख जताने सैकड़ों की संख्या में लोग तेरहवीं में पहुंचे। विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े गणमान्य लोगों ने दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजली दी और परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। शुक्रवार दोपहर 3 बजे कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डायमंड प्लेस में हुए तेरहवीं रस्म में पहुंचे सभी लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से दिवंगत दिव्य संत आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने की विनती की।

इससे पूर्व सुबह 9 बजे कवि नगर एम ब्लॉक स्थित आवास पर सनातन परंपरा के अनुसार ब्राह्मणों ने तेरहवीं क्रिया-कर्म संपन्न किया। हवन पूजन के बाद ब्रह्म भोज हुआ। दिवंगत भारत भूषण गर्ग की धर्मपत्नी सुषमा रानी, पुत्र अनुराग गर्ग, पुत्र वधु ज्योति गर्ग, पुत्री रितु गुप्ता, दामाद विपुल गुप्ता, पुत्री मानसी गर्ग, पौत्री एश्वर्या गर्ग, पौत्र अविराज गर्ग को शोकाकुल रिश्तेदार, मित्र एवं परिजनों ने सांत्वना दी। इस दौरान दिवंगत के भाई महेश चंद, राकेश कुमार, भतीजा अरुण गर्ग, दीपक बंसल, विवेक गर्ग, भतीजा एवं वरिष्ठ सपा नेता अभिषेक गर्ग, भतीजा पारस गर्ग, पौत्र शौर्य गर्ग, धैर्य गर्ग, शिव गर्ग, दक्ष गर्ग, इवान गर्ग सहित रिश्तेदार एवं परिजन मौजूद रहे।

विदित हो कि 9 अप्रैल की सुबह भारत भूषण गर्ग का घर पर आकस्मिक निधन हो गया था। भारत भूषण गर्ग की गिनती शहर के पुराने और बड़े उद्यमियों में होती है। व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यों में भारत भूषण गर्ग काफी सक्रिय रहते थे। गाय से उन्हें विशेष लगाव था और वह स्वयं गाय की सेवा करते थे। शुक्रवार दोपहर दोपहर में डायमंड प्लेस में शांति पाठ एवं पगड़ी की रश्म हुई। एमएलसी दिनेश गोयल, उदय भूमि के ब्यूरो चीफ विजय मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह, समासेवी एवं सपा नेता सिकंदर यादव, भाजपा नेता अनुज मित्तल, अमित गर्ग, व्यापारी नेता अशोक चावला, समाजसेवी वीके अग्रवाल, सपा नेता जेपी कश्यप, कांग्रेस नेता विजय चौधरी, व्यापारी नेता अतुल जैन, भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता नंदी, बालकिशन गुप्ता, राम किशोर अग्रवाल, नानक चंद शीरे वाले सहित राजनैतिक, मीडिया, सामाजिक और धार्मिक सगंठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने दिवंगत भारत भूषण गर्ग को श्रद्धांजली दी।