आईटीएस डेंटल कॉलेज में राष्ट्रीय पेरियोडोंटिस्ट दिवस पर एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

-ओपीडी में आए मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में किया जागरूक
-डॉ वसुधा ने पेरियोडोंटोलॉजी के लगातार विकसित होने वाले क्षेत्र में विभिन्न उपचार के तौर-तरीकों पर की चर्चा

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर के पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय पेरियोडोंटिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की डेंटल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। जिससे उन्हें अपने दांतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। साथ ही यह दंत चिकित्सा के प्रति जागरूकता लाने का एक तरीका भी है ताकि लोग अपने दांतों की देखभाल करने के तरीके के बारे में अधिक जान सकें। इसके साथ ही सभी मरीजों को टूथपेस्ट और माउथवॉश के नि:शुल्क सैंपल भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसे: ”सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल केस प्रतियोगिता” जिसका उद्देश्य उन्नत पेरियोंटल और इम्प्लांट प्रक्रियाओं के लिये उनके क्लीनिकल कौशल को बेहतर बनाना था।

इसके अलावा बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जो मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान में बीडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ वसुधा भसीन द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय ”प्रेक्टिस मैनेजमेंट एंड स्कोप ऑफ पेरियोडॉन्टिोलॉजी इन क्लिनिकल प्रेक्टिस” था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ वसुधा ने अपनी एमडीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की थी।

इसके साथ ही उनकी अपनी क्लीनिकल प्रेक्टिस है और वह विभिन्न अस्पतालों में विजिटिंग कंसल्टेंट भी है। लेक्चर के दौरान डॉ वसुधा ने सभी विद्यार्थियों के साथ प्रैक्टिस मैनेजमेंट एंड स्कोप ऑफ पेरियोडॉन्टिोलॉजी इन क्लिनिकल प्रैक्टिस विषय के बारे विस्तार से चर्चा की। डॉ वसुधा ने पेरियोडोंटोलॉजी के लगातार विकसित होने वाले क्षेत्र में विभिन्न उपचार के तौर-तरीकों पर चर्चा की जिसमें उन्होंने नवीन दंत चिकित्सक के दिमाग पर विशेष ध्यान देने के साथ उनके दिन-प्रतिदिन के दंत चिकित्सा अभ्यास में पेरियोडोंटल सर्जरी के महत्व पर भी ध्यान दिया।

इसके साथ ही डॉ वसुधा ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। बीडीएस के विद्यार्थियों को पेरियोडोंटल सर्जरी की प्रक्रियाओं के बारे में नवीनतम ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुये लेक्चर का समापन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ। जिसके लिए सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, भूषण कुमार अरोड़ा एवं कॉलेज के निदेशक-प्रधानाचार्य, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।