परिवार में आई कन्या, खुशी में कारोबारी ने ग्राहकों को मुफ्त बांटा पेट्रोल

भोपाल। देश एवं समाज में बेटियों के प्रति सोच बदल रही है। घर में कन्या का जन्म होने पर अब खुशियां मनाने का प्रचलन बढ़ गया है। बेटी आने की खुशी को अलग-अलग तरह से प्रकट किया जाता है। मध्य प्रदेश में नवरात्रि पर्व के दरम्यान परिवार में बिटिया के जन्म लेने पर पेट्रोल पंप मालिक की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा। उत्साहित कारोबारी ने वह कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी आसानी से नहीं की जा सकती। कारोबारी ने बड़ा दिल दिखाकर 3 दिन तक ग्राहकों को मुफ्त पेट्रोल बांट दिया। उनके इस कदम की अब खूब चर्चाएं हो रही हैं।

मध्य प्रदेश के जनपद बैतूल में यह मामला सामने आया है। कारोबारी राजेंद्र सैनानी का पेट्रोल पंप है। राजेंद्र ने गत 13 से 15 अक्टूबर तक 3 दिन सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक 5 से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाई। ग्राहकों ने भी लगे हाथ स्कीम का काफी फायदा उठाया। कारोबारी राजेंद्र सैनानी बड़े भाई स्व.गोपाल दास सैनानी की बेटी शिखा जन्म से मूक बधिर है। कई साल पहले शिखा के पिता गोपाल दास का देहांत हो गया था। तब से शिखा की परवरिश राजेंद्र ने की। शिखा की धूमधाम से शादी कराई। झाबुआ में ब्याही शिखा के पति भी मूक बधिर हैं।

वह भोपाल में नौकरी करते हैं। जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के निजी अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। मूक बधिर दंपति की गोद में किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में खुशियां छा गईं। इस खुशी को दोगुना करने को राजेंद्र सैनानी ने बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर 3 दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल फ्री देने की घोषणा की। इस योजना के तहत उपभोक्ता 100 रुपये के पेट्रोल पर 5 प्रतिशत और 200 से 500 रुपये के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल ले सकते थे।