अपनों पर नहीं, भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का ट्वीट

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस के भीतर उठा तूफान अभी पूरी तरह से थम नहीं पाया है। ड्रेमेज कंट्रोल के प्रयासों के बीच प्रतिदिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। इससे पार्टी की छवि को पलीता लग रहा है। वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने से कुछ सीनियर लीडर खासे नाराज हैं। वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर अपनों की बजाए भाजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवश्यक बताई है। बता दें कि कांग्रेस संगठन में व्यापक बदलाव, सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग के बाद से पार्टी में घमासान की हालत है। 23 वरिष्ठ नेताओं ने इन बिंदुओं पर सोनिया गांधी को खत लिखा था। बाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान ने आग में घी डालने का काम किया। राहुल के बयान से आहत होकर गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा तक देने की पेशकश कर दी थी। जबकि सिब्बल ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। फिलहाल चिट्ठी पर उभरा विवाद तो रूक गया है, मगर पार्टी में आंतरिक कहल रूक-रूक कर सामने आ रही है। उप्र के लखीमपुरी खीरी कांग्रेस कमेटी ने 5 प्रस्ताव पारित किए हैं। जिसमें एक मांग जितिन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की भी हुई है। इस मसले पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद को आधिकारिक तौर पर निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को अपनों पर नहीं, बल्कि भाजपा को सर्जिकल स्ट्राइक से निशाना बनाने की जरूरत है। सिब्बल के इस इस ट्वीट से परोक्ष रूप से सहमति जाहिर कर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, भविष्य ज्ञानी।