सरकार सख्त, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध इमारत जमींदोज

-लखनऊ के डालीगंज में एलडीए की टीम ने कार्रवाई की, दागी अफसर भी निशाने पर

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। सूबे में भू-माफिया और बाहुबलियों के खिलाफ योगी सरकार बेहद सख्त रूख अपना रही है। अब बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को झटका दिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अंसारी के अवैध आवासीय टावर को जमींदोज कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के अनुसार लखनऊ के डालीगंज में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने अवैध तरीके से आवासीय टावर का निर्माण करा रखा था। पुलिस ने अंसारी के कब्जे से इस टावर को खाली करा लिया था। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम टावर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डालीगंज पहुंची। साथ में बीस जेसीबी मशीनें और कई डंफर वाहन थे। एहतियात के तौर पर ढाई से ज्यादा पुलिस कर्मी भी बुलाए गए थे। बाद में जेसीबी मशीनों की मदद से इस आवासीय टावर को ध्वस्त कर दिया गया। मौके से अब मलबा हटवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार अवैध निर्माण को ढहाने का खर्च भी मुख्तार अंसारी से वसूल करेगी। इसके अलावा जिन अफसरों की मिलीभगत से ये अवैध निर्माण किया गया था उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी ताकत और रूतबे के बल पर इस टावर को अनाधिकृत तरीके से खड़ा करा लिया था। कुछ अधिकारियों की मूक सहमति के कारण यह सब किया गया। योगी सरकार की काफी समय से इस टावर पर निगाहें थीं। सरकार ने अंसारी के कब्जे से यह संपत्ति खाली करा ली थी।