पीएनबी लूट में 25 हजार इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद। पीएनबी बैंक नूरनगर में पांच दिन पूर्व हुई 11.83 लाख की लूट के मामले में फरार 25 हजार इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच, एसपी सिटी एसओजी व नंदग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट के 1 लाख रुपए और अवैध असलहा बरामद किया गया है।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि लूट मामले में अब तक 9 लाख रूपए बरामद किये जा चुके है। वहीं पीएनबी बैंक लूट मामले में बदमाशों का कहना है कि लूटी गई रकम सिर्फ 10 लाख रूपए थी। बदमाशों के दावे के अनुसार, पुलिस अब तक 90 फीसदी बरामद कर चुकी है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, नंदग्राम थाना प्रभारी अमित काकरान व एसपी सिटी की एसओजी टीम के प्रभारी मोहित कुमार की टीम ने गिरोह के सातवां आरोपी राहुल उर्फ रोहन पुत्र स्वर्गीय अजमेर सिंह निवासी गांव गिवाना सोनीपत हरियाणा को रोटरी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया। राहुल उर्फ रोहन के खिलाफ जिला कुशीनगर व गाजियाबाद में चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो बदमाशों को बुधवार सुबह मुठभेड में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। लूट मामले में सात बदमाश गिरफ्तार किये जा चुके है और 9 लाख रूपए बरामद किये जा चुके है।

एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह का सरगना रोबिन को आइपीएल के मैच में सट्टा लगाने का शौक था। जिसके चलते पढाई के लिए उसके खाते में आए साढ़े तीन रूपए को वह हार गया था, जिसके बारे में उसके परिजनों को नही पता था। लूट की रकम से वह सटटे में हारी रकम को पूरा करने की सोच में था। इसके साथ ही लूट की रकम से एक रेस्टोरेंट खोलन की भी प्लानिंग थी। मगर पुलिस ने इनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया।