दिल्ली से गाजियाबाद में आकर करते थे टप्पेबाजी, अंतरराज्यीय टप्पेबाज रिश्तेदारों के गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली से गाजियाबाद में आकर हाईवे पर वाहन चालकों से टप्पेबाजी कर रुपए एवं कीमती सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाज रिश्तेदारों के गिरोह का साहिबाबाद पुलिस ने पर्दाफास किया है। पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 32.6 ग्राम सोने की ज्वैलरी, 8 हजार रुपए नगद, चोरी की बाइक एवं 315 ग्राम नशीला एल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया गया।

साहिबाबाद थाने में मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र सिंह की मौजूदगी में बताया कि साहिबाबाद एसएचओ प्रदीप त्रिपाठी, एसआई सुमित कुमार, विपिन कुमार चौधरी की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह राजेन्द्र गोल चक्कर मोहन नगर चौराहे के पास से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े सागर उर्फ साजन उर्फ सूरज पुत्र मरिगा , रौनक पुत्र जगदीश, पवन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता, अंजलि पत्नी विशाल निवासी मद्रासी मंदिर मदनगीर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए गिरोह के साथी अंतरराज्यीय टप्पेबाज रिश्तेदारों का पूरा गिरोह है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गत 8 जुलाई को करीब 12 बजे अर्थला पैट्रोल पम्प पर नेहरु नगर निवासी एक ज्वैलर्स अभिषेक गुप्ता के कर्मचारी आशुतोष गौड़ की गाड़ी से दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने ज्वैलर्स की गाडी पर तेल डालकर गाड़ी देख लेने का बहाना बनाकर गाडी से ज्वैलरी चोरी कर ली थी। उक्त मामले में ज्वैलर्स द्वारा साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हाईवों पर गिरोह बनाकर खड़े हो जाते थे। आने-जाने वाली बड़ी कारों का इंतजार करते थे। जैसे ही कोई बड़ी गाड़ी दिखाई देती तो वाहन चालक के इंजन, शीशे पर गंदी चीज फेंक, जैसे काला तेल डालकर या फिर गाड़ी पंचर कर देते थे या फिर आपका सामान पीछे गिर गया है, ऐसी बात कर उसे रोक लेते थे। उसके बाद उसे भ्रमित कर गाड़ी में रखे सामान को निकाल कर फरार जाते थे।

आरोपी दिल्ली से गाजियाबाद में वारदात को अंजाम देने के लिए आते थे। आरोपियों पर शक न हो इसलिए महिला साथी को भी साथ रखते थे। चोरी के सामान को आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया पूरा गिरोह नशे का आदि है, जिसकी पूर्ति के लिए लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। सागर उर्फ साजन उर्फ सूरज एवं रौनक के खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ, शामली के विभिन्न थानों में 17-17 मुकदमें दर्ज है, जो कि 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। सुबह भी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।