मुरादनगर में 17,500 वर्गमीटर जमीन पर चला जीडीए का बुलडोजर

-3 अवैध कॉलोनी में सड़क, ऑफिस ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रुप से कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जीडीए द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में जोन के सहायक अभियंता अनिल कछाड़े, अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार,केपी यादव एवं जीडीए पुलिस,पीएसी एवं मुराद नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध तीनों कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनौजा के खसरा संख्या-146 में अवैध रूप से अमित चौधरी,मामचंद त्यागी आदि एवं खसरा संख्या-205 ग्राम मोहम्मदपुर धेंधा में प्रशांत चौधरी,गजेंद्री देवी एवं दिल्ली-मेरठ हाइवे स्थित हुनमान मंदिर से शोभापुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर अंकित त्यागी, सुबोध शर्मा आदि खेत खरीदकर अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही थी।

यह 17,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन अवैध कॉलोनी काटे गए फ्लाटों की बाउंड्रीवाल, सड़क, खंबे, ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्माण करने वाले एवं कॉलोनाइजर द्वारा जमकर विरोध करते हुए हंंगामा किया। मगर पीएसी, पुलिस फोर्स ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों में निर्माण नहीं होने नहीं दिया जाएगा। अगर कॉलोनी काटी गई एवं निर्माण शुरू किया गया तो उसे ध्वस्त कराते हुए संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।