शिकंजी के बदले मिली मौत, रूपए मांगने पर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में एक युवक को शिंकजी के रूपए मांगना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। दंबगों ने शिकंजी पीने के बाद रूपए मांगने पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या मामले में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे ने बताया कि साहिबाबाद के अर्थला में मंगल वाली गली निवासी गौरव कश्यप (30) पुत्र छोटेलाल कश्यप नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास शिकंजी की ठेली लगाता था। गुरुवार रात को रिक्शा चालक बॉबी दो सवारियों को लेकर गौरव कश्यप के पास पहुंचा था। जहां बॉबी ने अपने सवारियोंं के साथ पहले शिकंजी पी। शिकंजी पीने के बाद जब गौरव ने रुपए मांगे तो बॉबी का उससे झगड़ा हो गया। आरोप है कि बंटी और उसके साथियों ने गौरव पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। गौरव को मरा हुआ समझकर आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में गौरव की पत्नी ज्योति ने थाना नंदग्राम में बंटी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से गौरव कोमा जैसी स्थिति में चला गया था। उसके सिर से काफी खून बह चुका था। सीओ सिहानीगेट का कहना है कि आरोपी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी बॉबी ने बताया कि वह सवारियों को लेकर गौरव कश्यप के पास शिकंजी पीने के लिए गया था। मगर गौरव ने शिकंजी में खराब नींबू का इस्तेमाल किया। जिसका उसने विरोध किया और रूपए देने से मना कर दिया। सवारियों को लेकर जब वह आगे जाने लगा तो मौके पर मौजूद अन्य शिकंजी वालों ने गौरव क साथ ई-रिक्शा को पीछे से पकड़ लिया गया। जिस कारण ई-रिक्शा पलट गया और जिस कारण गौरव घायल हो गया। जिसकी शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।