दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर की थी दंंपत्ति से 3 लाख की लूट

लूट में फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश समेत 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के 1 लाख 70 हजार रूपए बरामद

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 9 दिन पूर्व हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए साहिबाबाद पुलिस ने लूट में शामिल हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट के लाखों रूपए एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि पूर्व में लूट, चोरी एवं शराब तस्करी मामले में जेल जा चुके है। हरसांव स्थित पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी कार्यवाहक मुनिराज जी ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह राजेन्द्र नगर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ललित पुत्र स्व: लक्ष्मीचंद निवासी 112बी लाजपतनगर साहिबाबाद अपनी पत्नी के साथ पीएनबी बैंक से 3 लाख रूपए निकालकर अपने घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचे और डिग्गी से रूपयों भरा थैला निकालकर पत्नी के हाथ में दिया। तभी स्कूटी सवार दो बदमाश हाथ से रूपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए थे। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया था। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह की एसओजी टीम, क्राइम ब्रांच, साहिबाबाद पुलिस एवं सर्र्विलांस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सीमा पुलिस चौकी क्षेत्र टैम्पो स्टैण्ड के पास से अजय कुमार पुत्र मंजीत सिंह, यशपाल उर्फ गुड्डू पुत्र मंगल सिंह निवासी कस्तूरबा नगर शाहदरा विवेक विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 1 लाख 70 हजार रूपए, दो तंमचा, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया।
एसएसपी ने बताया कि 12 अप्रैल को अजय कुमार ने पवन उर्फ पवना, पिन्टू के साथ मिलकर रूपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने थैले से रूपए निकालने के बाद थैला, मोबाइल एवं चैकबुक को रास्ते में फेंक दिया था। लूट के बाद आरोपियों ने कस्तूरबा नगर दिल्ली में पहुंचकर लूट के रूपयों को बटवारा किया। जिसमें 30 हजार रूपए यशपाल को मिले और 1 लाख 40 हजार रूपए अजय को मिले। बाकि रूपये पवन और पिन्टू ने रख लिए थे। पकड़ा गया आरोपित अजय विवेक विहार दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 29 मुकदमें और यशपाल के खिलाफ लूट, चोरी, शराब तस्करी के 17 मुकदमे दर्र्ज है।