बस चालक की लापरवाही ने ली मासूस छात्र की जान

गाजियाबाद। हादसे से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में की तोडफोड मोदीनगर। हापुड मार्ग स्थित मोदी पोन पुलिस चौकी के सामने बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल बस में सवार कक्षा चार के छात्र अनुराग भारद्वाज का सिर कॉलोनी के एंट्री गेट के लोहे के दरवाजे से टकरा गया। जिस कारण छात्र की मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन व चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जमकर तोडफोड़कर हंगामा किया।

फफराना मार्ग स्थित सूरत सिटी निवासी नितिन भारद्वाज पत्नी नेहा शर्मा पुत्र अनुराम भारद्वाज (10) व पुत्री अंजली भारद्वाज (9) के साथ रहते हैं। नितिन भारद्वाज मुरादाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय पर लेखाकार पद पर कार्यरत हैं। उनका 10 वर्षीय पुत्र अनुराग भारद्वाज हापुड मार्ग स्थित दयावती पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। अनुराग स्कूल में बस से ही आता जाता था। नेहा भारद्वाज ने सुबह सात बजे स्टॉप पर अनुराग को स्कूल बस में बैठाया। अनुराग बस की सीट पर खिड़की के पास बैठा था।

आरोप है कि सीट पर बैठने के अलावा कुछ छात्र बस के अंदर खड़े भी थे। बस के अंदर घूटन हो रही थी। जिसके चलते अनुराग ने खिड़की से सिर बाहर की ओर निकाल लिया था। जैसे ही चालक ने गांधी मैदान वाले गेट में बस मोड़ी तो छात्र का सिर एंट्री गेट पर लगे लोहे के दरवाजे में टकरा गया। सिर लगते ही छात्र लहुलुहान होकर सीट पर गिर गया। चालक ने तुरन्त बस रोकी और इसकी सूचना स्कूल में दी। स्कूल से आए एक शिक्षक ने छात्र को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ के परतापुर तक पहुंचने पर ही छात्र ने दम तोड़ दिया। हादसे क्षुब्ध होकर अभिभावकों ने स्कूल परिसर में की तोडफोड व हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन वह नहीं माने और हंगामा करते रहे। इतना ही नहीं गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर पथरॉव भी किया। इस संबंध में एसपी देहात ईरज राजा का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मोदी इंड्रस्टी के चैयरमेन, प्रधानाचार्य व चालक तथा दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। स्कूल बस को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दी गई है तथा प्रधानाचार्य व चालक को हिरासत में ले लिया गया है।