विधायक और ललित जायसवाल के खिलाफ गोल्फ लिंक सोसाइटी के लोगों ने खोला मोर्चा

बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव

गाजियाबाद। गोलफ्लिंक टाउनशिप के लैंडक्राफ्ट् अपार्टमेंट में लगातार हो रही 17 से 18 घंटे बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार देर रात को सोसायटी के लोगों पूर्व राज्यमंत्री एवं शहर विधायक का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। हाल ही में कुछ दिन पूर्व सोसायटी में गंदा पानी पीने से करीब 80 बच्चें

डायरिया का शिकार हो गए थे। आरोप लगाया कि बच्चे जंब बिमार हुए तो विधायक ने कोई कार्रवाई नही की और न ही मामले की जानकारी ली। सुविधा शुल्क के नाम पर हर माह रूपए वसूल किए जाते है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नही है। दूषित पानी पीने से डायरिया का शिकार हुए मामले में जांच रिपोर्ट भी अभी तक नही आई है न ही किसी दोषी मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।

करीब 90 एकड़ की इस सोसाइटी में आने जाने के लिए 8 मीटर व 12 मीटर के दो रास्ते दिए हुए है, जो कि वैध भी नही है। सोसायटी के लोगों ने कहा पिछले कई वर्षों से बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। अगर कोई शिकायत करता है तो उल्टा उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है।

सोसायटी के लोगों ने विधायक अतुल गर्ग व दूसरे डायरेक्टर ललित जायसवाल से सोसायटी में आकर मिलने की बात कहीं। चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नही किया गया तो विधायक के आवास पर टेंट लगाकर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान गौरव गुप्ता, आलोक गर्ग, गौरव वर्मा, चंद्रशेखर शर्मा , संजय जैन, हरीश आदि मौजूद रहे।