पंचायत चुनाव और होली पर्व को लेकर आबकारी का छापा

85 लीटर कच्ची शराब, 6000 कि.ग्रा. लहन नष्ट

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव और होली को लेकर आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। जनपद में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली पर्व के दृष्टिगत पुलिस एवं आबकारी विभाग निरंतर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा सेक्टर-3, आबकारी निरीक्षक टी.एस. ह्यांकी सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक आशीष पांडेय सेक्टर-4, आबकारी निरीक्षक विवेक दुबे प्रवर्तन मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा मय आबकारी स्टाफ के सेक्टर-3 स्थित भनेड़ा, महमूदपुर तथा भूपखेड़ी में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में महमूदपुर तथा भूपखेड़ी में हिंडन नदी खादर से 85 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई एवं लगभग 6000 कि.ग्रा. तैयार लहन को मौके पर नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 सीलम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों से कहा कहीं अवैध शराब बनने, इक_ा करने या फिर कहीं दूसरे जगह से लाकर यहां बेचने की सूचना मिले तो तत्काल अवगत कराएं। चेताया कि अगर जिस किसी के भी क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई होगी इसलिए आप लोग सतर्क रहें। जिले में अवैध शराब का कारोबार कतई नहीं होने दिया जाएगा।