गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा फर्जी सीबीआई अधिकारी, युवक को जेल से छुड़ाने में लिए थे 3 लाख रूपए

गाजियाबाद। जनपद में फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपित ने जेल में बंद एक व्यक्ति से भी लाखों रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आज भी बकाया रूपए लेने के लिए गाजियाबाद आया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बातया कि एसआई रामपाल सिंह, बटूकेश्वर सिंह, ललित कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को आरोपी राजकुमार पुत्र सतेन्द्र उर्फ भारती निवासी मंगल बाजार कस्बा चन्डोस अलीगढ को अशोक विहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर रौब झाड़ता और लोगों के साथ ठगी करता था।

पीडि़त मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अशोक विहार का भाई मुजकीर जो पिछले एक साल से डासना जेल में बंद है। आरोपी ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर मुजकीर को जेल से छुड़ाने की एवज में करीब 3 लाख 9500 रूपए ठग लिए थे। थाना मसूरी के मामले में राजकुमार से मुस्तकीम व मुजकीर से मुलाकात हुई थी। आरोपी मंगलवार को भी 50 हजार रूपए लेने के लिए अशोक विहार आया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जिसके खिलाफ थाने में दो मुकदमें दर्ज है। आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।