बेटे के नामकरण के दिन बाप ने फांसी लगाई

दनकौर। दनकौर कोतवाली के डेरीन गांव में एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपने घर में फांसी लगा ली। हालांकि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। गांव के रहने वाले एक युवक के बेटे का रविवार को नामकरण था। घर में हवन भी हुआ था। लेकिन अचानक दोपहर बाद युवक अपने कमरे में गया और गले में फांसी का फंदा लगा दिया। तभी परिजनों को इसकी जानकारी हुई। वह आनन-फानन में युवक के कमरे में पहुंचे और जैसे तैसे युवक के गले से फांसी का फंदा निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। आत्महत्या का प्रयास करने वाला गांव का 20 वर्षीय युवक दूध का काम करता है। 2 वर्ष पहले गलगोटिया यूनिवर्सिटी के समीप युवक और उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना में उसके बड़े भाई की मौत हो गई थी। उक्त युवक को भी गांव वालों के अनुसार सिर में गंभीर चोट आई थीं। बताया जाता है कि तब से युवक का मस्तिष्क ठीक तरह से काम नहीं करता था। फांसी लगाने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांव वालों ने आशंका व्यक्त की है कि मानसिक रूप से परेशान होने के कारण ही युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया होगा।