बाइक खराब होने पर बाप-बेटे ने की हत्या, बेटा गिरफ्तार, बाप फरार

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक माह पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दुसरा आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गुरूवार को अपने ऑफिस में एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि लोनी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने दारोगा बलराम सिंंह सेंगर टीम के साथ हत्या में फरार चल रहे आरोपी काली चरण पुत्र नत्थू निवासी बनूपुर पुछता थाना सोरो जिला कासगंज को चिरौड़ी नहर के पास से गिरफ्तार किया है।

काली चरण और उसके पिता नत्थू ने मिलकर 3 मार्च को कासगंज निवासी संजय पुत्र बनवारी की हत्या कर शव को गांव सिरोली के जंगल में पेड़े से लटका दिया था। ताकि पुलिस इसे आत्महत्या मान सकें। एसपी ग्रामीण ने बताया कि कालीचरण 3 मार्च को संजय की बाइक कर बाजार गया था। आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर बाइक टूटने का विरोध करने पर संजय की पीट-पीटकर हत्या की थी।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सिरौली के जंगलों में पेड़ से लटका दिया था। आरोपी कालीचरण ने पूछताछ में बताया कि 3 मार्च को उसने मृतक संजय से बाइक ली थी। बाइक लेकर बाजार में जाने पर अनियंत्रित होकर गिर गई थी। आरोपी ने बाइक वापस की तो मृतक आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा।

इस दौरान संजय ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इससे गुस्साए पिता-पुत्र ने लाठी-डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर संजय को अधमरा कर दिया। इतने में संजय वहां से बचकर एक झोपड़ी में जा पहुंचा और वहां भी गाली-गलौज कर रहा था। पिता-पुत्र दोनों ने वहां पहुंचकर संजय की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ाव को नहर के पास एक पेड़ से रस्सी बांधकर लटका दिया। पुलिस दूसरे फरार आरोपी नत्थू की तलाश कर रही है।