ज्वैलर्स को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

घटना के बाद बुलंदशहर में छिपाई थी स्कूटी, दिल्ली पहुंचकर नई घटना की बना रहें थे योजना

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स विकास वर्मा को गोली मारने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच एवं सिहानीगेट पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है। सिहानीगेट थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे की मौजूदगी में बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर भगवत स्वरूप बनवारी लाल ज्वैलर्स शॉप है। गत 7 अप्रैल को स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने शॉप लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा को गोली मार दी थी। लूट में असफल होने पर बदमाश भाग निकले।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था, जो कि इस पर गहनता से काम कर रही थी। गाजियाबाद से बुलंदशहर तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बुधवार देर रात एसएचओ सौरभ विक्रम सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, एसआई जाहिर खान, अरूण कुमार, नागेन्द्र अन्नी, अखिलेश कुमार, अमित पंवार की संयुक्त टीम ने न्यू उस्मानपुर दिल्ली से काफिफ खान पुत्र बाबर, हिदायत आगाह पुत्र जाबुल हसन निवासी ब्रहमपुरी न्यू उस्मानपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया गया। दोनों मूल रूप से जिला बुलंदशहर में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सांखनी के रहने वाले हैं। आरोपियों का तीसरा साथी जूरियत अली फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि गत 6 अप्रैल को दुकान के आसपास पहले आरोपियों ने रैकी की थी। 7 अप्रैल को दुकान पर आए और लूट का प्रयास करने लगे। लूट में विफल होने पर भागते हुए बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा को गोली मार दी थी। जिसके बाद आरोपी बुलंदशहर के गांव सांखनी में गए। वहां पर अपनी पीले रंग की स्कूटी को छिपाया और उसके बाद वह दिल्ली पहुंच गए। जिसके बाद फिर वहां पर किसी नई वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने लगे थे। बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।