सुरक्षा में तैनात गार्ड ने कराई थी 24 कैरेट शोरूम में 10.5 लाख की लूट

मोदीनगर व कविनगर में मुठभेड़ में घायल दो बदमाश समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। पाश इलाका आरडीसी स्थित फाइनेंस कंपनी (24 कैरेट शोरूम) में चार दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई लाखों की नकदी व गहने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए मास्टर माइंड समेत चार बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। फाइनेंस कंपनी (24 कैरेट शोरूम) की सुरक्षा जिस गार्ड के हवाले थी, उसी गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर लुटवाने का काम किया था। मोदीनगर व कविनगर मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों ने दो सप्ताह पूर्व मोदीनगर में भी दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारी से लूट की थी। बदमाशों ने राजनगर में फाइनेंस कंपनी के गार्ड की सह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कंपनी के कर्मचारी ने होली से करीब एक सप्ताह पूर्व ही आरोपियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

लेकिन इंतजार सिर्फ रूपए और ज्वैलरी आने का था। जब फाइनेंस कंपनी में ज्वैलरी और रूपए दोनों आ गए तो लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। आरडीसी में 23 मार्च को दिन दहाड़े दो बदमाश ग्राहक घुसे थे और गन प्वाइंट पर पांच लाख से अधिक के गहने व नकदी समेत 10.60 लाख का माल लूट ले गए थे। लूट मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को दो बदमाशों के बारे में पता चला। इसी आधार पर जिले में कुछ प्वाइंट पर पुलिस टीम को चेकिंग के लिए लगाया गया।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया सीकरी गांव जाने वाले बंबा रोड पर बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम सौरभ पुत्र पिन्टु निवासी ग्राम फफराना मोदीनगर बताया। जिसके पास से लूट के 58 हजार रुपये, तमंचा, कारतूस, ब्रेसलेट और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।

वहीं आरडीसी लूट में फरार दुसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच व कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली की कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में आरडीसी लूट में फरार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। क्राईम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, कविनगर एसएचओ आनन्द प्रकाश मिश्रा, एसआई अरूण मिश्रा, तनवीर आलम, नरपाल सिटी की टीम को चेकिंग के लिए लगाया गया। पुलिस को देख युवक ने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और इस कारण वह गिर गया। जब पुलिस टीम आरोपी के पास दौड़ी तो बदमाश ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान अंकित पुत्र मुकेश निवासी फफराना रोड धर्मपुरी मोदीनगर के रूप में हुई। अंकित से लूट के एक लाख रुपये, लूटी गई चेन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया गया।

दोनों से पूछताछ में इनके साथी अनित उर्फ आदित्य चौधरी पुत्र गुुलवीर सिंह निवासी तेल मील मोदीनगर का पता चला, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करते हुए लूट के असली षडयंत्रकारी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रवि गर्ग पुत्र ब्रज मोहन गर्ग फफराना रोड़ धर्मपुरी मोदीनगर को भी गिरफ्तार किया गया। सीओ कविनगर ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के चार लाख रूपए, चोरी की बाइक समेत दो बाइक, सोने की चैन, लौंग, ब्रैसलेट, तंमचा व कारतूस बरामद किया गया।

लूट का मास्टर माइंड कंपनी का कर्मचारी रवि गर्ग है। पिछले करीब डेढ साल से कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा है। जिसने होली से करीब एक सप्ताह पूर्व ही लूट की योजना बनानी शुरू कर दी थी। लूट की योजना के लिए मुठभेड़ में घायल पेशेवर बदमाशों से संपर्क किया और उनके साथ लूट की योजना बनाई थी।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल सौरभ व अंकित पेशेवर अपराधी है। जिनके खिलाफ कविनगर और मोदीनगर में 6-6 मुकदमें दर्र्ज है। जो कि दो दर्जन से अधिक लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। गार्ड रवि गर्ग ने अपनी ही कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों बदमाशों से संपर्क किया था। जिसके बाद टीम बनाई और योजना बनाकर गत 23 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।