योगी कैबिनेट का पहला अह्म फैसला, 15 करोड़ नागरिकों को मिलेगा लाभ

तीन माह के लिए बढ़ाई गई प्रधानमंत्री अन्न योजना

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों के हित में महत्वपूर्ण ऐलान किया है। प्रधानमंत्री अन्न योजना को अगले 3 माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी लाभार्थियों को और 3 माह तक मुफ्त राशन मिल सकेगा। सीएम योगी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। योगी सरकार 2.0 में यह पहला बड़ा फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री अन्न योजना मार्च 2022 तक लागू की गई थी। इसका लाभ अब मई तक नागरिकों को मिल सकेगा।

इसके तहत 15 करोड़ नागरिकों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी आदि मिलता रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों को इस बावत अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पीएम अन्न योजना को 3 माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में पीएम अन्न योजना की शुरूआत की गई थी। देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस योजना पर लगभग 3270 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन देने की योजना को जारी रखने का ऐलान किया है। बता दें कि पीएम अन्न योजना से नागरिकों को काफी लाभ मिला है। बदले में विधान सभा चुनाव में भी भाजपा को इसका लाभ मिलता नजर आया। नतीजन सत्ता में पुन: वापसी होने पर भाजपा सरकार ने इस योजना को बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। योजना को ईमानदारी से लागू कराने के लिए सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।