एमएलसी निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त: डीएम

चुनाव की तैयारी पूरी करने के डीएम ने दिए निर्देश
11 मतदान केंद्रों पर 799 मतदाता करेंगे मतदान

गाजियाबाद। एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आचार संहिता का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं होना चाहिए। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का लालच देने व डराने-धमकाने की सूचना पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। शनिवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव,एडीएम सिटी बिपिन कुमार,एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीएम एलए श्याम अवध चौहान,सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय,अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश कुमार सिंह,सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी वीर सिंह,एआरटीओ राघवेंद्र सिंह,उपायुक्त वाणिज्य कर(मनोरंजन कर) आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्दे्रश दिए कि निर्वाचन से संबंधित अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही और कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे साथ ही मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मतगणना, मतपेटिका, इत्यादि के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान की तिथि को मतदान केंद्रों की तैयारियां, वेबकास्टिग तथा वीडियोग्राफी के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि विधान परिषद के लिए 09 अप्रैल, 2022 को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण 30 मार्च, 2022 एवं 06 अप्रैल, 2022 को कराया जाएगा। 08 अप्रैल, 2022 को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जाएगी। जनपद में इस मतदान के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 799 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर मोबाइल शौचालय, साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर को निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्र का पूरा रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन को सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी के साथ-साथ वेबकास्टिंग भी की व्यवस्था की जाए।