रात के अंधेरे में मोबाइल शोरूम मालिक को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, मौत

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में देर रात मोबाइल शोरूम मालिक शिवम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव वैगनआर कार में मिला। हत्या किसने और क्यों की इसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शिवम को 3 गोली मारी गईं हैं। वहीं राहगीरों ने एक्सीडेंट समझ कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। कार की फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
इंदिरापुरम एसएचओ देवपाल सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र के गांव कनावनी के पास एक वैगनआर कार को खड़ा देखा गया। गांव के लोगों ने करीब जाकर देखा तो कार की ड्राइविंग सीट पर एक युवक खून से लथपथ मिला। लोगों को लगा कि एक्सीडेंट हुआ है। लोगों ने पुलिस को जानकारी देने के बाद कार सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने भी एक्सीडेंट समझ कर उपचार करना शुरु कर दिया। लेकिन, घाव देखने के बाद पता चला कि शिवम को 3 गोली मारी गईं थी। उनकी सांस थम चुकी थीं। कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक युवक की पहचान शिवम शर्मा (25) पुत्र राम मूर्ति शर्मा निवासी कनावनी गांव के रुप में हुई है। परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं। शिवम और उसका भाई मोबाइल शॉप पर बैठते हैं। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम फैल गया।

सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि शिवम का कनावनी में मोबाइल का शोरूम है। जो कि फाइनेंस का काम भी करता था। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों का कहना है कि शिवम के पास रात करीब 9 बजे में एक कॉल आई थी। जिसके बाद वह कार लेकर घर से निकल गया था। एक घंटे बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिवार के लोगों को इसके बाद संदेह हुआ। उन्होंने शिवम को खोजबीन शुरु की। मगर उसका कहीं कोई पता नही चला। शिवम के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। घटना स्थल की जांच के लिए फोरेसिंक टीम भी अपना काम कर रही है। परिवार में माता-पिता और एक भाई हैं।

गोली चली पर कार में नही मिले निशान
घटना के दौरान पुलिस की जांच में कार पर किसी प्रकार की कोई फायरिंग का निशान नही मिला है। जिससे लगा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की औैर उसके बाद शव को एक्सीडेंट दर्शाने के लिए कार को कनावनी के पास खड़ा कर दिया गया। हमले में किसी जानकार का हाथ है। जिसके बाद कार के अंदर बैठकर ही युवक की हत्या की गई है। शिवम का शव चालक की सीट पर मिला है। उसके सीने और कमर में गोली मारी गई है। पुलिस मान रही है कि उसके बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने ही उसे नजदीक से गोली मारी है। अगर लूट के इरादे से फायरिंग की गई होती तो कार पर भी फायरिंग के निशान होते। वहीं परिजनों ने भी उसके दोस्तों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई है। वह बहुत ही सुनसान इलाका है, रात में निकलने में भी लोग अक्सर डरते है। उक्त रास्ते पर न तो कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही दूर-दूर तक कोई दुकान है। जिस कारण आए दिन घटनाएं होती रहती है। पूर्व में भी यहां मर्डर हुआ था।