रामलीला समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने ललित जायसवाल

गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की प्रबंध समिति के वर्ष 2022-25 के लिए चुनाव संपन्न करा लिए गए हैं। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित जायसवाल बनाए गए हैं। चुनाव अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। डिप्टी रजिस्ट्रार फम्र्स, सोसायटीज एवं चिट्स के दिशा-निर्देश पर रविवार को रामलीला समिति के कार्यालय में चुनाव कराया गया। इसके मद्देनजर सुबह 9 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। यह दोपहर 2 बजे तक चली। समिति के 121 आजीवन सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इसके पूर्व नामांकन प्रक्रिया 5 जून को संपन्न हुई थी। मतदान के उपरांत ललित जायसवाल निर्विरोध अध्यक्ष एवं भूपेंद्र चोपड़ा निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित किए गए। विरोधी पक्ष का एक भी प्रत्याशी सफल नहीं हो सका। पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री ने सभी का शांति पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, अमर पाल सिंह, विपुल कुमार शर्मा, वीके शर्मा, मंत्री गुलशन बजाज, सहमंत्री नवेंदू सक्सैना, प्रचार मंत्री राजेश गर्ग भी निर्विरोध चुने गये और कोषाध्यक्ष अवनीश गर्ग विजयी रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक रहेगा।

उधर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित जायसवाल और महामंत्री भूपेंद्र चोपड़ा को फूलों का गुलदस्ता देकर जीत की बधाई दी। टीटू ने कहा कि ललित जायसवाल के नेतृत्व में रामलीला समिति प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर रामलीला महोत्सव आयोजित करती है।