पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय कमरूद्दीन गिरोह का चोर घायल, गिरफ्तार

-दुसरे राज्य में वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा का करते थे प्रयोग

गाजियाबाद। सिहानीगेट पुलिस ने एक हाइटेक गिरोह के एक अंतर्राज्यीय चोर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित हवाई यात्रा से दुसरे शहरों में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरोह के सदस्य रैकी करते थे। उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं गिरोह का लीडर फरार है। पकड़ा गया चोर कमरूद्दीन गैंग का सदस्य है। चोरी के लिए कमरूद्दीन गैंग देशभर में हवाई यात्रा करता है।
एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार उपाध्याय,दारोगा बलराम सिंह सेंगर सौरभ कुमार,सर्विलांस सेल प्रभारी दारोगा नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ देर रात मालीवाड़ा चौक पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुराना बस अड्डा के पास लालमन लस्सी की दुकान के पास पीपल के पेड़ के नीचे चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को ललकारा तो घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में पैर में गोली लगने से मुठभेड़ के दौरान बदमाश एनामुल शेख पुत्र खोशबोर शेख निवासी पैगम टोला दक्षिण पियारपुर साहेबगंज झारखंड गिर पड़ा। जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले वाले कमरुद्दीन गैंग का सदस्य है। गिरोह का सरगना कमरूद्दीन शेख निवासी तफूटोला उधवा दियारा साहेबगंज झारखंड और इसका साथी शवीउल, मोतीउल मौके से फरार हो गए। इसके खिलाफ आंधप्रदेश, हैदाराबाद में तीन मुकदमे दर्ज है। यह गिरोह देश के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई यात्रा भी करता था। लंबे समय से कथित तौर पर उसका वास्ता अपराध की दुनिया से है। इसके तीन सहयोगी घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। पुलिस ने एनामुल के पास से तमंचा,कारतूस और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण,मोबाइल बरामद किया हैं।
सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि गैंग का सरगना कमरुद्दीन है। गैंग के सदस्य वारदात वाली जगह पर कुछ दिन पहले पहुंच जाते हैं और वहां पास ही में किराए पर कमरा लेकर अपने रुकने की व्यवस्था करते हैं और अपने टारगेट की रैकी करवाते हैं। चोरी वाले दिन इनके कुछ साथी वारदात से पहले हवाई यात्रा कर वहां पहुंच जाते हैं और फिर घटना करके चले जाते हैं।