मिशन प्रेरणा से बढेगी बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता: नंद किशोर गुर्जर

दस बालक-बालिकाओं को बांटे स्वेटर एवं जूते, पांच शिक्षकों को दी मिशन प्रेरणा की किट 

गाजियाबाद। माना जाता है कि जब प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी तो आगे किसी तरह की दिक्कत नहीं आ पाएगी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महात्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के तहत बेसिक शिक्षा में गुणवत्तापरक बदलाव लाने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग, लोनी के खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरण, निशुल्क जूते वितरण एवं निशुल्क मिशन प्रेरणा किट वितरण कार्यक्रम लोनी खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिसर में बने मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत फीता काटकर मंदिर का उद्घाटन किया और दस बालक-बालिकाओं को स्वेटर एवं जूते वितरित किए।

इसके अलावा पांच शिक्षकों को विनोद कुमार गुप्ता, मनोज डागर, सोहन पाल, सरिता वर्मा, जय कुमार शर्मा, आदेश मित्तल को मिशन प्रेरणा की किट देकर मिशन प्रेरणा को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने की बात कही। प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने प्रधान अध्यापकों से 16 बिंदुओं के मीटिंग एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधान अध्यापकों से शिक्षकों से विद्यालय आकर मिशन मोड पर काम करने के लिए आदेश दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय विकास योजना, खाद्यान्न वितरण, कन्वर्जन कॉस्ट, सेट टू रिजल्ट, स्वेटर वितरण ,जूते वितरण, जवाहर नवोदय विद्यालय, मिशन प्रेरणा पर विस्तृत चर्चा की। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी क्षेत्र वर्तमान सरकार में खुद को सकारात्मक रूप से परिभाषित कर चुका है। अब बेसिक शिक्षा विभाग, लोनी के समस्त शिक्षकों को लोनी के नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रदेश एवं समस्त भारत के चमकते सितारों के रूप में स्थापित करना है। हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों की पीढ़ी आप सभी शिक्षकों की ओर बड़ी उम्मीद भरी निगाह से देख रही है और ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है कि इस क्षेत्र के बच्चे इस देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम स्थापित करेंगे।

विधायक को पवन कुमार भाटी खंड शिक्षा अधिकारी लोनी द्वारा गुलदस्ता एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन रेणु चौधरी एआरपी द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक में एआरपी मनीष शर्मा के द्वारा मिशन के आधारशिला, ध्यानाकर्षण आदि मॉडल्स एवम् अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान राजकुमार, विनीता त्यागी एसआरजी, स्तुति बाजपेई ए.आर.पी ,मनोज डागर शिक्षक प्रतिनिधि, एवं 97 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ शिक्षक संकुल अतर सिंह, रूबी शर्मा, ओजस्वनी कौशिक,सुनीता, विनोद कुमार, बीआरसी स्टाफ उमेश रोहिल्ला, नदीम, प्रदीप, दीपांशु, अंकुर,संजय,सतीश,उमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।