पति की हत्या में मां बेटी गिरफ्तार अवैध संबध के शक में की हत्या

अमित ने शराब पीकर पत्नी की पिटाई की थी। इस दौरान अमित वर्मा की बेटी ने सिर पर ईंट के टुकड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मां-बेटी ने मिलकर अमित को उसकी वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डाल दिया और घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। ताकि किसी को यह शक ना हो कि अमित की हत्या हमने की है।

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। अवैध संबध के चलते सुनार की उसकी पत्नी और बेटी ने सिर पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मां-बेटी ने शव को गाड़ी में डालकर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर छोड़ दिया। रविवार सुबह व्यापारी का शव उनकी कार में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कुछ घंटे बाद ही खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी व बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
सर्राफा व्यापारी के एक महिला से अवैध संबंध थे। इसे लेकर घर में लड़ाई होती रहती थी। रोज-रोज की लड़ाई दूर करने के लिए पत्नी ने बेटी संग मिलकर हत्या की योजना बनाई। रविवार सुबह फेंटम पुलिसकर्मी गश्त कर रही थी, रविवार तड़के करीब चार बजे कमला नेहरूनगर में उन्हें वैगनआर कार सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार के अंदर झांक कर देखा तो अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में संजयनगर सेक्टर-23 स्थित एम-ब्लॉक निवासी अमित वर्मा (40) के रूप में हुई, जो सर्राफा व्यापारी था।

शालू से उसकी 17 साल पूर्व हुई थी। जिससे उनको तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 16 साल की है, जबकि दो बेटे छोटे हैं। सहारनपुर निवासी सोनिया के साथ अमित के अवैध संबंध थे। कार के अंदर और आसपास खून के धब्बे थे। सिर पर चोट के निशान थे। आशंका जाहिर हुई कि हत्या के बाद शव को गाड़ी में डालकर छोड़ दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु की गई और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सीओ कवि नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस जब अमित वर्मा के घर पहुंची तो वहां खून से सना एक पत्थर और एक कपड़ा (पोंछा) मिला, जो कि खून से सना हुआ था। जब मृतक की पत्नी शालू से पूछताछ की तो पता चला कि अमित किसी महिला से अवैध संबध थे।

जिसको लेकर घर में कई बार झगड़ा हुआ। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था। अन्य महिला के चक्कर में रोजाना घर में मारपीट करता था। अमित कई बार दूसरी महिला के साथ जब आपत्तिजनक अवस्था में होता था तो भी वो वह अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करता था। शनिवार रात भी अमित ने शराब पीकर पत्नी की पिटाई की थी। इस दौरान अमित वर्मा की बेटी ने सिर पर ईंट के टुकड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मां-बेटी ने मिलकर अमित को उसकी वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डाल दिया और घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। ताकि किसी को यह शक ना हो कि अमित की हत्या हमने की है। सीओ कविनगर ने बताया आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग बेटी को हिरासत में लेते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।