दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड सेंटर का भंडाफोड़

 

बिना कागजात के बनाते थे फर्जी आधार कार्ड एवं पहचान पत्र

गाजियाबाद। फर्जी आधार कार्ड सेंटर का घंटाघर कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम सैल ने भंडाफोड़ करते हुए दो सगे भाई ठगों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को अपने ऑफिस में प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए सीओ फस्र्ट अभय कुमार मिश्र ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर ऑपरेशन-420 तहत साइबर क्राइम सैल और कोतवाली पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह एवं साइबर क्राइम सैल प्रभारी सुमित कुमार ने डासना गेट चौकी प्रभारी सचिन तोमर, विकास शर्मा टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर देर रात रेलवे स्टेशन रोड होली ट्रेनटी स्कूल के पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ फैशल खान एवं शाहबाज खान पुत्र महताब खान निवासी सी-173 पप्पू कॉलोनी डीएलएफ साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया। दोनों सगे भाई है। सीओ ने बताया कि इनकी निशानदेही पर शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 साहिबाबाद से आधार कार्ड बनाने के उपकरण, कागजात बरामद किए गए। कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में बताया कि बैंक में आधार कार्ड बनाने वाले अपने एक साथी के साथ मिलकर लोगों के फर्जी आधार कार्ड,वोटर कार्ड बनाकर उन पर नाम व पता,मोबाइल नंबर बिना कागज के बदलते थे। इनका उपयोग कर बैंक में खाता खुलवाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उन खातों में रुपए डलवाते थे। इसमें हिस्सा मिलता था। पुलिस ने इनके पास से हुंडई आई-20 कार के अलावा दो मोबाइल,5 आधार कार्ड,डबल आई स्कैनर,2 लैपटॉप,अंगूठा स्कैनर, 454 खाली आधार कार्ड,आई स्कैनर,तीन पिं्रटर,दो मुहर, 20 खाली मतदाता पहचान पत्र,6 आधार कार्ड अपडेट फार्म,7 आधार कार्ड रशीद, 3 आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद की गई। इनके खिलाफ पूर्व में लिंकरोड थाने में धोखाधड़ी, ठगी आदि के मुकदमे दर्ज हैं।