गुड मार्निंग गैंग का आंतक, वॉक पर निकले लोगों को बनाते है निशाना

गाजियाबाद। जनपद में कमिश्नरेट सिस्टम शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि अपराधिक मामलों में कमी आएगी। मगर कमिश्नरेट लागू होने के बाद से जिले में अपराधिक वारदातों की लाइन सी लग गई है। महिला की सुरक्षा को लेकर जो पुलिस दावा कर रही थी, वहीं अब नाकाम दिख रही है। अब महिलाएं घर के बाहर और अंदर भी अपने आपकों असुरक्षित महसूस कर रही है। जिले में एक बार फिर से गुड मॉर्निग गैंग ने दस्तक दे दी है। जो सुबह सैर सपेटे पर निकले लोगों को अपना निशाना बना रही है। यह गैंग पहले मार्निंग वॉक पर निकले लोगों के पास जाता है और गुड मार्निंग कहकर सामान लूट कर फरार हो जाता है।

गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने कविनगर थाने की पॉश कॉलोनी राजनगर सैक्टर-13 की सर्विस रोड पर आस-पास मॉर्निंग वॉक कर रही 13/3 निवासी मीरा नामक महिला व उनकी सहेली से कुंडल व अंगूठी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना में मीरा घायल भी हो गई। मार्निंग गैंग ने कमिशनरेट पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई।
सूत्रों का कहना है तड़के कोहरा पडऩे के कारण लुटेरों की फुटेज क्लीयर नहीं आ रही है। एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके घटना के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये हैं।