एनसीआर में नेपाली गैंग का आंतक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर करता था चोरी

नेपाली गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल व हथियार बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर के घरों में घरेलू सहायक बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नेपाली गैंग के कारनामों का लिंक रोड़ पुलिस ने पर्दाफास करते हुए पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का माल, अवैध हथियार बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी घरेलू सहायक बनकर पहले परिवार के लोगों का विश्वास जीतते थे। उसके बाद मौका पाकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को खिला देते थे। जिसके कुछ देर बाद वह बेहाश हो जाते थे आरोपी घर में रखें कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।

आरोपियों ने 20 दिन पूर्व रामप्रस्थ सोसायटी में लाखों रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस मामले में पीडि़त ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था बुधवार को लिंक रोड़ थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लिंक रोड़ एसएचओ ब्रजेश कुमार सिंह की टीम को मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली की रामप्रस्थ में वैगनार कार में बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कार को घेर कर कृष्ण उर्फ किशन पुत्र गौरख बहादुर निवासी चैनपुर बजांग नेपाल, भरत बहादुर पुत्र हरका बहादुर निवासी धौमीना बजांग नेपाल, जय बहादुर पुत्र नर बहादुर निवासी ग्राम डील चैनपुर नेपाल, विजय कुमार जोशी पुत्र बलराम जोशी निवासी नागलोई दिल्ली, हरीश पुत्र देव सिं निवासी महरौली दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से तंमचा, चाकू, 600 नशीली एल्प्राजोलम टेबलेट, सोने की अंगूठी, चोरी के 190500 रुपए, घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया।

उन्होंने बताया उक्त गैंग पहले नौकरी के बहाने पॉश कॉलोनी में घूमता था। फिर नौकरी के बहाने कम रुपए में घरों में काम करते थे। जिसके बाद भोली-भाली बातों में परिवार के सदस्यों को फंसाकर उन्हें सेंडविच या फिर खाने की अन्य चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाकर बेहोश कर देता था। घर के सदस्यों को जब तक होश में आते तब तक घर को साफ कर फरार हो जाते थे।

एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि दो दिन पूर्व 9 मई को रामप्रस्था सेकेंड फ्लोर निवासी गणेश कुमार शर्मा ने चोरी के संबंध में लिंक रोड़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। गणेश शर्मा के बड़े भाई अजय शर्मा ने 20 दिन पहले घरेलू कामकाज के लिए कृष्णा नाम के एक नेपाली नौकर को 15 हजार रुपए प्रतिमाह नौकरी पर रखा था। घर पर परिवार के बड़े सदस्यों की मौजूदगी में नौकर ने सेंडविच में नशीला पदार्थ मिला दिया और घर में मौजूद सौरभ व ऋषि को पहले तो बेहोश कर दिया। उसके बाद नेपाली कृष्णा ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और घर में रखें 25 हजार रुपए, सोने की चैैन, अंगूठी व मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नौकरी के बहाने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

लिंक रोड़ एसएचओ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दौरान कृष्ण ने सौरभ व ऋषि को सेंडविच में नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। तभी एक युवक थोड़ी देर बाद होश में आ गया और उसके होश में आते ही आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।