बिल्डर एसोसिएशन ने जीडीए वीसी से की मुलाकात

एनसीआर में चार मंजिल बिल्डिंग बनाने के प्रावधान को मिले संस्तुति

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्याक्ष कृष्ण करुणेश, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी व जोन 6 इंदिरापुरम के प्रभारी सुशील चौबे से मुलाकात कर गाजियाबाद में 4 मंजिल तथा पार्किंग के प्रावधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता व अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने जीडीए वीसी से शासन द्वारा जल्द से जल्द बिल्डरों के हित में सकारात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। चेयरमेन प्रदीप गुप्ता ने दिए ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी गाजियाबाद की कुछ कॉलोनियों में विशेषकर ट्रांस हिंडन एरिया में पार्किंग के साथ चार मंजिल बिल्डिंग बनाने का प्रावधान था। जिसको 2017 में बंद कर दिया गया। जबकि एनसीआर की सभी कॉलोनी दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद आदि सभी जगह जमीन मंहगी होने के कारण पार्किंग के साथ चार मंजिल बनाने का प्रावधान है। इसलिए गाजियाबाद में भी इसा प्रावधान जरुरी है। जिससे एनसीआर में कम कीमत में मकान का सपना हर गरीब आदमी का पूरा हो सके, तभी प्रधानमंत्री की सोच को हम साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा जब सरकार बिल्डर को राहत देगी तभी बिल्डर भी प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में अपना योगदान दे सकेंगा। पिछले दो वर्षों में बिल्डरों की हालत बहुत ही दयनीय हुई है। व्यापार को पटरी पर लाने के लिए सरकार को भी बिल्डरों के हित के बारे में सोचना पड़ेगा। इस दौरान मनोज शर्मा, दिनेश भाटी, गौरव गुप्ता, महामंत्री राकेश शर्मा, आकाश पाठक, शिवांश पाठक तथा प्रभुजोत आदि लोग मौजूद थे।