प्रेमिका के पति की निर्मम हत्या अवैध संबध का राज खुलने पर प्रेमी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

-हत्यारोपी ने साले के बेटे के साथ बनाई हत्या की योजना, दो गिरफ्तार, एक ने पुलिस के डर से किया सरेंडर

गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव के जंगलों में हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त बेस बॉल बैट, हुंडई कार, रंगीन कपड़े का बोरा बरामद किया गया। सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी अरविंद पाठक, एसआई देवेन्द्र कुमार, राजू तिवारी की टीम ने रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी समीर खान उर्फ शेर खान पुत्र मुर्तजा निवासी चौधरी चौक टोली लोनी, सैफ अली पुत्र लियकत अली निवासी टोली मौहल्ला चांद मस्जिद लोनी को गिरफ्तार किया गया। सीओ लोनी ने बताया कि समीर खान उर्फ शेर खान के मृतक की पत्नी से अवैध संबथ थे, जिसका जानकारी मृतक को हो गई थी। जिसके बाद से जान मौहम्मद समीर की हत्या की फिराक में था।

जान मौहम्मद समीर खान उर्फ शेर खान से कुछ पता कर पाता उससे पहले उसकी हत्या की योजना बना डाली। समीर खान उर्फ शेर खान ने अपने चचेर साले शकील के पुत्र सुहेल के साथ मिलकर योजना बनाकर 9 सिंतबर की सुबह फोन करके गिरी मार्किट में स्थित किराए के कमरे पर लाईट ठीक करने के बहाने बुलाकर बेसबाल बेट से सिर में वार कर हत्या कर दी। शव को छिपाने के इरादे से हाथ पैर बांधकर शव को कपड़ेके बोरे में रखकर सैफ अली की कार में लेकर बदरपुर के जंगह जाकर शव को फेंक दिया था और जान मौहम्मद के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी शव के पास ही छोड़ दिया था। जिस स्कूटर को सुहेल चलाकर ले गया था। जान मौहम्मद के मोबाइल व सुहेल के मोबाइल जिससे कि फोन करके जान मौहम्मद को बुलाया था। उस मोबाइल को राशिद अली गेट के पास नाले में फेंक दिया था।

थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि समीर खान उर्फ शेर खान ने सैफ अली से कहा कि जान मौहम्मद मुझे मारने की फिराक में है। जिसे लेकर दोनों प्लानिंग कर हत्या की योजना बनाई थी। आरोपी हत्या में प्रयुक्त बेसबाल बैट व कपड़े के बोरे को यमुना नदी में फेंकने के लिए जा रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया। बता दें कि ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला था। युवक के हाथ पैर बांध रखे थे। युवक की पहचान जान मोहम्मद निवासी आकाश बिहार के रूप में हुई थी। मृतक के पास खड़ी स्कूटी से शिनाख्त हो सकी थी। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। वहीं एनकाउंटर के डर से तीसरे साथी ने सुहैल ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सुहैल गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा था। जिस पर लिखा था कि एसएसपी साहब , एसपी देहात साहब मुझे माफ करे, एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं आगे से कोई गलती नही करुंगा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।