चौकीदार ने नैपाली गैंग सेे गोदाम में कराई थी लाखों की चोरी

-चोरी के रूपए, सामान समेत पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद। सिहानीगेट क्षेत्र स्थित बौंझा औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन-बिस्किट सप्लायर संजय नंदा के गोदाम में 7 दिसम्बर को हुई लाखों की चोरी का सिहानीगेट पुलिस ने खुलासा करते हुए चौकीदार समेत पांच नैपालियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 86 हजार रुपए कैश, चुराई गई बायोमीट्रिक मशीन एवं अन्य सामान बरामद किया गया। चोरी की वारदात को अंजाम चौकीदार की शह पर नैपाली गैंग ने दिया था।
सिहानीगेट थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुण्डीर ने बताया कि पटेल नगर सेकेंड निवासी संजय नंदा का बौंझा औद्योगिक क्षेत्र में बिस्किट-नमकीन सप्लाई का कारोबार है। जहां उन्होने गोदाम बनाया हुआ है। संजय नंदा ने 7 दिसंबर की रात को हुई 5 लाख रुपए, बायोमीट्रिक मशीन और अन्य सामान चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पीडि़त की शिकायत पर जांच की गई तो गोदाम में लगा सीसीटीवी फुटेेज बरामद हुआ। जिसमें पांच चोर कैद हुए थे। आरोपियों की पहचान और तलाश की।
एसआई विपिन कुमार, अखिलेश सिंह की टीम ने देर रात नेपाल निवासी मनोज, धनबहादुर, किशन बहादुर, खगेन्द्र जोशी और दिलीप बहादुर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दिलीप बहादुर गोदाम से कुछ ही दूरी पर स्थित फैक्ट्री में चौकीदारी करता था। उसने ही अपने चार साथियों को गोदाम में रखे रहने वाले कैश के बारे में बताया था। जिसके बाद आरोपियों ने 7 दिसंबर की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहीं पर रूपयों का बटवारा भी किया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने एक युवक के हाथों चोरी की रकम नेपाल में भेज दिया था।