सवारी बनकर बैठते थे जहरखुरानी गिरोह की महिला, कोल्ड ड्रिंक पिलाकर करती थी लूट

  • अंतर्राज्जीय जहरखुरानी गिरोह के सरगना समेत 8 गिरफ्तार, 200 वारदातों को अंजाम

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच व सिहानीगेट पुलिस की संयुक्त टीम ने अंर्तराज्जीय जहरखुरानी के गिरोह सरगना समेत 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के चार ई-रिक्शा, 600 एल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर है कि सवारी बनकर या फिर लिफ्ट के बहाने बैठते थे। गिरोह में महिला साथी को भी साथ रखते थे। जिससे पुलिस अन्य किसी को शक न हो। महिला साथी साथ होने पर आसानी से लिफ्ट या फिर ई-रिक्शा मिल जाता था। फिर उसे अपनी मीठी बातों में लेकर आगे जाकर कोल्ड डिं्रक या फिर खाने की सामाग्री में नशीली गोली मिलाकर खिला देते थे। बेहोश होने के बाद वाहन लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दकी, एसआई प्रजन्त त्यागी, संजीव कुमार, सिहानीगेट एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी, एसआई राम प्रताप राघव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह लोहिया नगर कट से गिरोह के सरगना अबरार उर्फ कल्लू पुत्र महबूब निवासी मुस्ताफाबाद लोनी, रहमत पुत्र जहीर निवासी बाबू नगर लोनी, साथी सलीम उर्फ टोला पुत्र शेरखान निवासी अकुंर विहार डीएलएफ लोनी, आजम उर्फ नदीम पुत्र बाबू खां, शाहिद पुत्र आबिद निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी, सलमान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी सीमलपुर दिल्ली, उमाशंकर राठौर पुत्र नन्हे लाल निवासी गुलाब वाटिका लोनी बोर्डर, डॉ वकील पुत्र इलियास निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह में शामिल महिला साथी फरार है। जिनके पास से लूट के चार ई-रिक्शा, 600 एल्प्राजोलम की टेबलेट, घटना में प्रयुक्त थ्री व्हीलर, स्पलेंडर बाइक बरामद किया गया। अबरार उर्फ कल्लू, सलीम उर्फ टोला, आजम उर्फ नदीम, रहमत के खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थाने एवं रामपुर में करीब 12-12 मुकदमें दर्ज है। अन्य लोगों के खिलाफ 3-3 मुकदमें दर्ज है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि अबरार और रहमत गिरोह के सरगना है। दोनों गिरोह के अन्य लोगों एवं महिला के साथ मिलकर रात हो या फिर दिन में सवार बनकर पहले ऑटो, ई-रिक्शा में बैठते थे। उसके बाद महिला पहले उस चालक को अपनी मिठी बातों में लेकर फंसाती थी। जिसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक या फिर खाद्यय पदार्थ में नशीली गोली मिलाकर उसे बेहोश कर देते थे। बेहोश होने के बाद उसका वाहन लेकर फरार हो जाते थे। उक्त वाहन को दुसरे जनपद खुर्जा निवासी अमजद,जो कि कबाड़ का कारोबार करता है। उसे जाकर बेच देते थे। दो माह पूर्व अमजद खुर्जा से जेल गया है। सचिन, तस्लील थाना जीटीबी दिल्ली से, छोटू उर्फ दिलीप प्रशांत विहार दिल्ली, मनीष बागपत से पकड़े जा चुके है। उन्होंने बताया आरोपियों को नशे की गोली डॉ वकील लाकर देता है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लूट व चोरी से आए रुपयों को आपस में बाटकर मौज-मस्ती करते थे। आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत से करीब 200 ई-रिक्शा को लूट चुके है। आज भी गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया।