गाजियाबाद में गौ तस्करों पर पुलिस का प्रहार, मुठभेड़ में गोली लगने से तीन गौ-तस्कर घायल, सिपाही के हाथ में लगी गोली

गाय को चोरी कर कटान के लिए लेकर जा रहे थे तस्कर

गाजियाबाद। गाय चुराकर भाग रहे तीन तस्करों को विजय नगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गाय पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर शातिर किस्म के है, जो कि दिन के उजाले में पहले पशुओं की रैकी करते थे फिर रात के अंधेरे में मौका पर पशुओं को चुरा लेते थे। पुलिस मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली की स्कॉर्पियों कार सवार तीन व्यक्ति गाडी में गाय को लेकर कहीं बेचने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विजय नगर एसएचओ योगेन्द्र मलिक ने अपनी टीम के साथ प्रताप विहार जल निगम रोड पर बेरिकेटिग लगातार वाहनों की चेकिंग शुरु की। तभी चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो कार को रुकने का इशारा किया।पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने किया। पुलिस ने जब गाड़ी का पीछा किया तो अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई। टीम ने जब बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसमें सिपाही दीपक कुमार के दाहिने बाजू में गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में जीशान पुत्र मेहबूब निवासी दोहरा रोड लोनी, सद्दाम पुत्र अख्तर निवासी छितरा बस्ती पठानान मोहल्ला मुरादनगर, कासिम पुत्र नवाब निवासी छितरा बस्ती पठानान मोहल्ला मुरादनगर के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, गाय, पशुओं को बेहोश करने की दवा, रस्सी और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ इंदिरापुरम व विजय नगर थाने में करीब 23 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गये आरोपी दिन के उजाले में पहले पशुओं की रैकी करते थे, फिर रात के अंधेरे में पशुओं को बेहोश कर उन्हें गाड़ी में भरकर कटान के लिए भेज देते थे।