पड़ोसी को फंसाने के लिए वकील ने दी थी कन्हैयालाल जैसी धमकी

  • पड़ोसी के नाम पर व्यापारी नेता किया धमकी भरा स्पीड पोस्ट

गाजियाबाद। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल द्वारा नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर उसकी गला काटकर हत्या करने का हवाला देकर भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजने वाले वकील को लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अदालत में पेश किए गए वकील को जमानत भी मिल गई। पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि उदयपुर की घटना को लेकर अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए पड़ोसी को फंसाने के लिए उसी के नाम से धमकी दी थी। जिससे पुलिस जांच हो तो वह पकड़ा जाए।

एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि 4 जुलाई को स्पीड पोस्ट के माध्यम से नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर सदर पठान पुत्र शाहीद खेकड़ा ऊपर कोट द्वारा उदयपुर में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या का हवाला देकर देवेन्द्र ढाका पुऋ वीएस ढाका निवासी इन्द्रापुरी लोनी (प्रदेश मंत्री भारतीय व्यापार मंडल) व उनके पुत्र सचिन कुमार को जान से मारने के लिए पत्र मिला था। मामले की जांच के लिए जब सर्विलांस, स्पीड पोस्ट, कॉल डिटेल आदि साक्ष्य एकत्र किये गये। जिनके आधार पर जब सदर खान से पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान परवेज अली पुत्र मन्जर अली निवासी छोटी मस्जिद ऊपर कोट लोनी का नाम सामने आया। जिसे गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर एसएसपी कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी परवेज पेशे से वकील है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सदर खान उसका पडोसी है। कुछ दिन पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिस कारण दोनों एक-दुसरे से रंजिश रखने लगे थे। सदर खान को फंसाने के लिए मौका ढूंढ रहा था। तभी हाल ही में नूपुर शर्मा द्वारा दिये गये विवादित बयान से देश भर में माहौल गर्म था और उदयपुर में कन्हैयालाल की इसी मुद्दे को लेकर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके लिए देवेन्द्र ढाका को सदर खान के नाम से जान से मारने की धमकी वाला स्पीड पोस्ट किया। जब पुलिस मामले की जांच करे तो सदर खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इस प्रकरण में साम्प्रदायिक भावनाएं आहत होने, वैमनश्यता एवं साम्प्रदायक सौहार्द बिगडऩे की संभाना था। क्योंकि लोनी मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि परवेज अली ने आपसी रंजिश में स्पीड पोस्ट किया, मगर उसकी इसी सोच से कितनी बड़ी घटना हो सकती थी, जिसका उसे अंदाजा भी नही था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।