सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें पर्व, बिगाड़ा माहौल तो होगी कार्रवाई: मुनीराज जी.

-बकरीद पर्व के मद्देनजर मस्जिदों के मौलाना, ईमाम, मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक

गाजियाबाद। आगामी 10 जुलाई को बकरीद त्योहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे है। गुरूवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी मुनिराज जी. ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आगामी बकरीद पर्व के मद्देनजर मस्जिदों के मौलाना, ईमाम,मुस्लिम धर्मगुरूओं आदि के साथ बैठक की। एसएसपी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि भाईचारा कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाएं। बकरीद पर हुड़दंग एवं माहौल खराब किया गया तो माहौल खराब करने वालों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी मुनिराज जी ने एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह,एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर एवं सीओ आदि अधिकारियों की मौजूदगी में धर्मगुरूओं एवं मस्जिदों के मौलानाओं के साथ बैठक की।

एसएसपी ने मौलाना एवं धर्मगुरूओं से भी उनकी समस्याओं को जाना। उनका तत्काल निस्तारण कराने निर्देश दिए। बकरीद पर्व को लेकर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। वहीं, मस्जिदों में ही नमाज अता की जाएगी। सड़कों पर नमाज अता नहीं होगी। जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा कायम करते हुए मनाई जाए। त्योहार पर किसी भी प्रकार का माहौल खराब न होने दिया जाए। कुर्बानी खुले स्थलों पर न की जाए। वहीं अवशेष को जमीन में दफन किया जाए। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। धर्मगुरूओं एवं मौलााना ने एसएसपी को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार का मनाया जाएगा।