दोस्त बना कारोबारी का दुश्मन, मांगी 25 लाख की रंगदारी

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर में रहने वाले मेटल कारोबारी संदीप गर्ग के घर चिट्ठी फेंककर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया है। कर्जा उतारने के लिए कारोबारी के बचपन के दोस्त ने ही 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रुपए नही देने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर मोटा कर्जा है। उसे उतारने के लिए ही उसने यह कहानी रची। रंगदारी मांगने वाला आरोपी भी कारोबारी है। चिट्ठी फेंकने के लिए पड़ोसी की स्कूटी का इस्तेमाल किया था।

पटेल नगर थर्ड निवासी संदीप गर्ग मेटल के कारोबारी हैं। उन्होंने 21 अक्टूबर को सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े 6 बजे अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर एक चिी डालकर गया। चिी पढऩे पर उनके होश उड़ गए। चिी में 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। चिी में लिखा था कि दो से तीन दिन में रकम नही देने पर उन्हें और परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। घटना का खुलासा करते हुए अवंतिका कॉलोनी निवासी पवन गर्ग को गिरफ्तार किया है। पवन भी एसी बेचने और रिपेयरिंग का कारोबार करता है। पुलिस के मुताबिक पवन गर्ग पर करीब एक करोड़ रुपए का कर्जा है। तमाम तगादों के चलते वह तनाव में था। कर्जा उतारने के लिए उसने रंगदारी मांगने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने बचपन के दोस्त संदीप गर्ग को निशाना बनाया। संदीप गर्ग पैसे वाला व्यक्ति है और धमकी भरी चिी मिलने पर वह रंगदारी दे देगा। इसी कड़ी में उसने उसके घर रंगदारी की चिी फेंकी।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी पवन गर्ग घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया था। वह पड़ोसी दुकानदार की स्कूटी मांगकर ले गया था। इस दौरान उसने हेलमेट पहना हुआ था। पीडि़त कारोबारी संदीप गर्ग ने कद-काठी देखकर पवन गर्ग पर शक जाहिर किया। पुलिस ने पवन की लोकेशन निकाली तो वह घटना के वक्त वहीं मिली। जिसके बाद सोमवार रात पवन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना कबूल कर ली।