छात्र बने लुटेरे, मंहगे शौक व नशे के लिए करते थे लूटपाट

-मंहगे शौक, नशे एवं गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती के लिए लूट को बनाया पेशा, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। मंहगे शौक और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक ऐसे गिरोह का कविनगर पुलिस ने पर्दाफास करते हुए दो बीबीए छात्र एवं सुनार को गिरफ्तार किया है। पढ़ाई के दौरान मंहगे शौक, नशे एवं गर्लफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने के लिए जब घर से खर्च पूरे नही हुए तो लूट को ही अपना पेशा बना लिया और घर से तैयार होकर कॉलेज को छोड़ लूटपाट के लिए बाइक पर निकल पड़ते थे। लूटपाट के दौरान बरामद माल को खपाने के लिए साथी सुनार को बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का मंगलसूत्र, चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक, तंमचा एवं चाकू बरामद किया है। आरोपी पिछले काफी समय से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहें थे। जिनके खिलाफ कविनगर, मसूरी, नंदग्राम, मधुबन बापूधाम थानों में 11-11 मुकदमें दर्ज है।

सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि कविनगर एसएचओ आनन्द प्रकाश मिश्र, एसआई जयवीर सिंह, नरपाल सिंह की टीम ने गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर शास्त्रीनगर चौराहा से कुलदीप पुत्र धीरज, निशान्त पुत्र सतपाल प्रजापति उर्फ फीडल निवासी भोवापुर मुरादनगर एवं ललित सोनी पुुत्र अगेन्द्र सोनी उर्फ लाला निवासी छोटी मस्जिद मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। कुलदीप और निशान्त बीबीए के छात्र है और इनका साथी ललित सुनार है। सीओ कविनगर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि सुबह घर से तैयार होकर बाइक पर कॉलेज के लिए कहकर निकल पड़ते थे। लेकिन कॉलेज जाने के बजाए आरोपी आसपास के क्षेत्रों में राह चलते राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।

लूट के माल को साथी सुनार को बेच देते थे। उन्हीं रूपयों से अपने मंहगे शौक, नशा एवं कॉलेज में गर्लफे्रंड को इम्प्रेश करते थे। आरोपी पिछले काफी समय से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे है। आरोपियों हाल ही में कविनगर और नंदग्राम क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान घर से खर्च पूरा न होने के चलते उनके शौक पूरे नही हो रहे थे। जिन्हें पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूटपाट का अपना पेशा बना लिया और पढ़ाई के साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे।