आज से 10 रूपए में मिलेगा भरपेट भोजन

कोरोना संक्रमण की धीमीगति, अग्रसेन रसोई शुरू

गाजियाबाद। फिर कोर्ई नही रहेगा भूखा, जल्द ही फिर से गाजियाबाद में मात्र 10 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। कोरोना संक्रमण के चलते बीच में यह कार्य रूक गया था। मगर संक्रमण कम होने के चलते आज यानि शुक्रवार से महाराजा अग्रसेन रसोई का संचालन किया जाएगा। जहां लोगों को भरपेट खाना मिलेगा। गुरूवार को महाराजा अग्रसेन वाटिका कविनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के संयोजक संदीप सिंघल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से सामाजिक एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना बंद कर दी गई थी। लेकिन अब फिर से यह रसोई शुरू की जा रही है।

शुक्रवार से इस रसोई का संचालन किया जाएगा।  महाराजा अग्रसेन रसोई के तहत दस रुपए में थाली दी जाती है। इसमें भरपेट खाना होता है।संरक्षक वीके अग्रवाल ने बताया कि मात्र 10 रुपए की सहयोग राशि लेकर थाली परोसी जाती है, जिसमें दाल चावल रोटी सब्जी तथा अचार दिया जाता है।

पात्रों को भोजन की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा समाज के सभी लोग अपने परिवार के खास मौकों जैसे जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी तथा पुण्यतिथि आदि पर महाराजा अग्रसेन रसोई में आकर मना सकते हैं। इस दौरान राजीव गुप्ता, लोकेश सिंघल, देवेंद्र हितकारी, सौरभ जयसवाल, बीके शर्मा हनुमान, राकेश अग्रवाल, राधेश्याम कौशिक, अजय अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुरेश शर्मा, वीरेंद्र सारस्वत, राजीव गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता आदि उपस्थित थे।