गाडिय़ों का शीशा तोड़कर ईसीएम व म्यूजिक करता था चोरी

-चोरी की कार, बाइक समेत शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में कार, दुपहिया वाहन चोरी एवं गाडिय़ों के ईसीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर चोर को लोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 कार, दो बाइक व गाडिय़ों से चोरी किए ईसीएम व म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो दिल्ली, एनसीआर में पिछले काफी समय से कार एवं दुपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। साथ गाडिय़ों के ईसीएम व म्यूजिक सिस्टम भी चोरी कर उन्हें राह चलते लोगों को बेच देते थे और चोरी की गाडिय़ों के नंबर प्लेट बदल कर उन्हें दुसरे जनपद में बेचने और उनके पार्टस को अलग-अलग कर बेचते थे।

लोनी थाने में रविवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में बताया कि थाना प्रभारी अजय चौधरी, दरोगा सचिन कुमार, ललित कुमार की टीम ने रविवार सुबह डीएलएफ कट के पास से चेकिंग के दौरान नसीम मलिक पुत्र नसीर निवासी नसबंदी कॉलोनी मक्की मस्जिद डाबर तालाब लोनी को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चोरी की कार, बाइक, म्यूजिक सिस्टम, ईसीएम बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथी परवेश उर्फ सेठी पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव सिरासौल बिल्सी बदायूं के साथ मिलकर दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में कार, बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। साथ ही गाडिय़ों के ईसीएम एवं म्यूजिक सिस्टम को भी चोरी करते थे। ईसीएम व म्यूजिक सिस्टम को दुसरे क्षेत्र में जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। जो कि अब तक कई वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके है। जिसके खिलाफ दिल्ली, एनसीआर में 21 मुकदमें दर्ज है। फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।