पत्नी ने की पति की हत्या, लॉकडाउन का प्रेम चढ़ा परवान

प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का घोटा था गला, गिरफ्तार
-शव को छिपाने के लिए नाले में फेंका, शव मिलने पर पहचानने से किया इंकार

गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित साहिबाबाद गांव में एक वर्ष पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। लॉकडाउन के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। जिसकी पता उसके पति को चल गया था। जिसके बाद पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था। जिससे आह्त होकर महिला ने अपने प्रेमी से पति को रास्ते हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई।

यह भी पढ़े: कोरियर बॉय बदमाशों ने 30 मिनट में बिल्डर के परिजनों से की लाखों की लूट

गत 21 फरवरी 2021 को महिला और उसके प्रेमी ने पति गले में गमछा डालकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए उसका शव साहिबाबाद गांव के पास गंदे नाले में फेंक दिया।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से बलिया जिले के टोला शिवन राय निवासी अर्जुन यादव (32) साहिबाबाद गांव में पत्नी आशा, 9 वर्षीय बेटे समरजीत और 5 साल की बेटी नेहा के साथ रहता था। साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्र्टी में ही नौकरी करता था। 21 फरवरी 2021 को उसकी पत्नी और परिजनों ने अर्जुन के लापता होने की लिंक रोड़ थाने में सूचना दी थी। जिसके बाद तीन बाद मृतक का शव साहिबाबाद गांव के पास नाले में अज्ञात के रूप में मिला।

यह भी पढ़े: लुटेरी तलाकशुदा महिला का आंतक, झूठे प्यार में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

जब पुलिस ने महिला को शिनाख्त के लिए बुलाया तो महिला ने उक्त शव को पहचानने से मना दिया था। जब इस मामले में जब मृतक का डीएनए टेस्ट कराया गया तो शव की पहचान अर्जुन के रूप में हुई। फिर के भाई लक्ष्मण ने 4 अगस्त 2021 को मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और उसकी पत्नी की तलाश करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए गये। हत्या के खुलासे के लिए एसएसपी ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रूपए इनाम की घोषणा की।
एसपी सिटी द्वितीय ने बताया एसएचओ बिजेश कुमार सिंह, इस्पेक्टर विनय सिंह, एसआई यश कुमार की टीम ने पत्नी आशा निवासी गोविन्दराम साहिबाबाद गांव एवं उसका प्रेमी बबलू उर्फ कमरूद्दीन अंसारी पुत्र उस्मान निवासी झण्डापुर लिंक रोड़ को शनिवार सुबह पानीपत से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े: पत्नी को जन्मदिन पर मौत का तोहफा, पति ने होटल में बुलाकर चाकू से गोदा

जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा और साइकिल बरामद किया गया। लॉकडाउन के दौरान बब्लू की मुलाकात अर्जुन की पत्नी आशा से हुई थी। जिसके बाद दोनों का मिलजुलना शुरू हो गया। मगर इस बात की भनक जब अर्जुन को लगी तो आशा ने प्रेमी बब्लू के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छुपाने के उद्देश्य से शव को नाले में फेंक दिया था। मगर जब शव बरामद हुआ तो उसकी पत्नी ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। जिससे पुलिस की जांच जारी रहे और वह आराम से अपनी जिंदगी गुजार सकें। दोनों आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 20-20 हजार रुपये का इनाम की घोषणा किया गया था।