भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू, स्वेच्छानुसार कर सकेंगे दान

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी

उदय भूमि ब्यूरो
अयोध्या। भगवान राम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया है। कोई भी इस कार्य के लिए स्वेच्छानुसार दान दे सकता हैं। निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूण करा लिया जाएगा। राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बुधवार को वीडियो जारी कर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि गत 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। करोड़ों राम भक्त मंदिर निर्माण में योगदान देना चाहते हैं। इसके मद्देनजर ट्रस्ट की तरफ से दान करने की सभी जानकारी दी जा रही है। वीडियो में ट्रस्ट ने अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी साझा की हैं, जिससे नागरिक दान कर सकेंगे। इस संबंध में ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है। ट्वीट में कहा गया है कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी श्रीराम भक्तों का आह्वान करता है कि मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति व यथासंभव दान करें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का निर्माण किया था। ट्रस्ट के पास राम मंदिर के संचालन से जुड़े अधिकार रहेंगे। ट्रस्ट की निगरानी में निर्माण कार्य पूरा होगा। भविष्य में रामलला के लिए भव्य एवं खूबसूरत इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। राम मंदिर का मॉडल भी तैयार कराया गया है। यह मॉडल बेहद खूबसूरत है।