साढ़े 4 माह से मेट्रो सेवाएं बंद, डीएमआरसी का बढ़ रहा घाटा

15 अगस्त के बाद जापानी गुड़िया के संचालन की उम्मीद

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण दिल्ली मेट्रो का संचालन पिछले साढ़े 4 माह से ज्यादा समय से बंद है। इससे डीएमआरसी को निरंतर घाटा हो रहा है। यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो 15 अगस्त के बाद मेट्रो सेवाएं आरंभ हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी तैयारियों को अंजाम दे दिया गया है। सिर्फ केंद्र सरकार की अनुमति मिलना बाकी है। कोरोना वायरस की वजह से मेट्रो सेवाएं विगत 22 मार्च से बंद हैं। साढ़े 4 माह से अधिक का वक्त गुजर चुका है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) का नुकसान लगातार बढ़ रहा है। इससे डीएमआरसी को बकाया ऋण चुकाने में भी परेशानी होने लगी है। बताया गया है कि यदि केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो 15 अगस्त के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल हो जाएंगी। इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए डीएमआरसी सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है। केंद्र सरकार ने डीएमआरसी से विभिन्न योजनाओं हेतु जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से लिए गए कम ब्याज दर के कर्ज को चुकाने के लिए दिल्ली सरकार से मदद मांगने को कहा है। डीएमआरसी ने जापानी एजेंसी से 35,198 करोड़ रुपए का कर्जा ले रखा है। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने कहा है कि मंत्रालय से इस तरह का संदेश मिला है। जिस पर विचार और कार्रवाई की जा रही है। उधर, यात्रियों को मेट्रो सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।