विद्युत विभाग उद्यमियों को दे राहत, ना चलाये हंटर: नीरज सिंघल

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की मंथन बैठक में उद्यमियों ने उठाई विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें

उदय भूमि ब्यूरो

गाजियाबाद। कोविड-19 के कारण उपजे इकोनो-20 वायरस ने उद्योग धंधों को तबाह कर दिया है। इन वायरस से सबसे अधिक प्रभावित लघु एवं सुक्ष्म उद्यमी हुए हैं। उत्पादन ठप है और मार्केट में डिमांड नहीं होने के कारण उद्यमी परेशान हैं वहीं सरकारी विभागों द्वारा भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। वेबिनार के जरिये हए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर की मंथन बैठक में उद्यमियों ने विद्युत विभाग से राहत देने की मांग की। मंथन बैठक में विद्युत निगम के वरिष्ठ अधिकारी बतौर अतिथि शामिल हुए। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि उद्योग गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। लिक्विडिटी के साथ-साथ मार्केट की समस्या से जूझ रहे उद्योग के समक्ष कई तरह की परेशानियां है। ऐसे में विद्युत विभाग वसूली के लिए हंटर ना चलाये और उद्यमियों को राहत दे। विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर आरके राणा ने उद्यमियों की मांगों पर गंभीरता से अमल करने का आश्वासन दिया।

ऑनलाइन जूम ऐप पर हुए आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की मंथन बैठक में चीफ इंजीनियर आरके राणा मुख्य अतिथि, आईआईए एनर्जी पावर कमेटी के चेयरमैन मुनीष कुमार विशिष्ट अतिथि, सुपरीटेंडर इंजीनिय विद्युत निगम सिद्धार्थ मिश्रा, जीडी द्विवेदी, सुनील कपूर एवं एग्जयूकेटिव इंजीनियर यादवेन्द्र कुमार अतिथि के रूप में शामिल हुए। गाजियाबाद चैप्टर के सचिव राकेश अनेजा ने सभी का स्वागत किया। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने विद्युत विभाग गाजियाबाद के मुख्य अभियन्ता एवं अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए आईआईए चैप्टर चेयरमैन द्वारा रखे जाने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के प्रकरणों के समाधान के बारे में अनुरोध किया। चैप्टर चेयरमैन मनोज कुमार ने गलत ऐस्टीमेट, पीडी, ऑनलाइन फीस, फिक्स चार्ज का रिफंड दिए जाने, सिक्योरिटी पर ब्याज दिए जाने, पावर फैक्टर के बारे में प्रशिक्षित किए जाने, लॉकडाउन के कारण उत्पादन क्षमता कम होने पर लोड कम करने, क्षेत्रवार औद्योगिक समस्याओं के लिए ग्रुप बनाए जाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करने और 1912 को औरर सुदृढ़ करने सहित अन्य समस्याओं एवं सुझावों को रखा। आरके राणा ने इन सुझावों और समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया तथा आईआईए द्वारा आयोजित बैठक की सराहना की। कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया एवं राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में जेपी कौशिक, राजीव गोयल, अमित नगालिया, प्रदीप गुप्ता, मनोज कुमार, राकेश अनेजा, संजय गर्ग, साकेत अग्रवाल, अनिल कपूर, यश जुनेजा, संदीप गुप्ता, अरूण गुप्ता, नवीन धवन, कुलदीप अत्री, हर्ष अग्रवाल, ज्ञानजीत सिंह, नवनीत सचदेवा, विवेक सिंघल, आईबी सिंह, अमित बंसल, तारक नाथ, विनय आर्या, मनीष मदान, ब्रिजेश गर्ग, भूपेन्द्र कुमार आदि शामिल हुए।