भारतीय सेना को 118 युद्धक अर्जुन टैंक का तोहफा

चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का भी लोकार्पण

चेन्नई। भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई है। सेना को 118 अर्जुन टैंक मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दरम्यान यह टैंक सेना को सौंपे। इन टैंक के जरिए सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव दे सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपने के अलावा तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का शुभारंभ भी किया। मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन पर करीब 3 हजार 770 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। सेना को मिले अर्जुन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। यह युद्धक टैंक आज भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गए। वहीं, चेन्नई मेट्रो का 9.5 किमी लंबा यह एक्सटेंशन नॉर्थ चेन्नई को एयरपोर्ट और सेंट्रल रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई बीच और अट्टिपट्टू के मध्य चौथी रेलवे लाइन का लोकार्पण किया। 293.40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 22.1 किलोमीटर की यह रेलवे लाइन चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों से होकर गुजरती है। इसके निर्माण से चेन्नई बंदरगाह और इसके आस-पास यातायात कम हो सकेगा। यह चेन्नई बंदरगाह और एन्नोर बंदरगाह को आपस में जोड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी। यह नहर डेल्टा वाले जिलों में सिंचाई व्यवस्था हेतु बेहद महत्वपूर्ण है। इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपए की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विल्लुपुरम-कुड्डालोर-मयिलादुथुरई-थंजावुर और मयिलादुथुरई-थिरुवरुर में सिंगल लाइन रेलवे खंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन भी किया। 228 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के विद्युतीकरण से चेन्नई एग्मोर और कन्याकुमारी के मध्य ट्रैक्शन बदले बिना सुचारू रूप से यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।