जम्मू में आतंकी हमले की साजिश नाकाम

बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले की रविवार को दूसरी वर्षगांठ है। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले की साजिश रची गई। सतर्क सुरक्षा बलों ने आतंकी षडयंत्र को विफल कर दिया। जम्मू क्षेत्र में बस स्टैंड के पास से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। विस्फोटक के पीछे आतंकी साजिश की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई हैं। जम्मू जोन के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकेश सिंह इस संबंध में पत्रकार वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे। जम्मू पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। वह कश्मीर घाटी से ताल्लुक रखता है। आरोपी की निशानदेही पर विस्फोटक बरामद होने की जानकारी मिली है। सुरक्षा बलों ने बस स्टैंड के पास से यह विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। गिरफ्तार आरोपी से सघनी पूछताछ चल रही है। जल्द कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की उम्मीद है। सनद रहे कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2 साल पहले 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। बाद में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। एयर स्ट्राइक में सैकड़ों की संख्या में आतंकी मारे गए थे। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा बलों ने समूचे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर रखी थी। नतीजन आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आयोजित जनसभा में कहा कि कोई भारतीय इनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। हमें अपने सुरक्षा बलों पर फर्क है।