बाहुबली विधायक और पूर्व सांसद पर गैंगस्टर एक्ट

तबस्सुम हसन व नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ीं

लखनऊ। बाहुबली जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में अब पूर्व सांसद तबस्सुम हसन और उनके विधायक पुत्र नाहिद हसन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शामली पुलिस ने इन कद्दावर मां-बेटे और कुछ समर्थकों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। थाना कैराना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बताया गया है। कैराना के एसएचओ प्रेमवीर राणा के मुताबिक क्षेत्र में इस गिरोह का आतंक है। दहशत में नागरिक इनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाते हैं। इसके चलते पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है। बता दें कि वर्ष-2018 के उप-चुनाव में तबस्सुम हसन ने जीत दर्ज की थी। वह रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह को पराजित किया गया। इसके पहले 2009 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने मृगांका सिंह के पिता और भाजपा के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह को हराया था। उस समय वह बसपा में थीं। हालांकि 2019 के चुनाव में भाजपा के प्रदीप चौधरी ने तब्बसुम को पराजित कर दिया था। तब्बसुम हसन के पति मुनव्वर हसन 2 बार विधायक और 3 बार सांसद रहे थे। वर्ष-2008 में दुर्घटना में हसन की मौत हो गई थी। कैराना से 2 बार विधायक रह चुके हसन के बेटे नाहिद हसन को जनवरी 2020 में धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। उधर, पूर्व सांसद तबस्सुम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई को सुनियोजित साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि आम जन के प्रति चिंता जताने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे लडऩे के लिए हम कानून की मदद लेंगे।