ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने की तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मणिकराव ठाकरे एवं परकाला प्रभाकर से मुलाकात

-ब्राह्मण समाज के उत्थान को लेकर कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किया मंथन

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मणिकराव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तरुण मिश्र ने उन्हें पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार को अब अपने पुराने किए हुए वादों को पूरा करने पर जोर देना चाहिए। पूर्व की सरकार में किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए है। पिछली सरकार ब्राह्मण समाज के उत्थान को लेकर कई योजनाओं का ऐलान किया था, मगर उन में से एक भी पूरा नहीं किया गया। सभी योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई। अब नई सरकार आई है और उसकी कमान भी नए युवा के हाथों में है।

ब्राह्मण समाज सरकार से अपेक्षा करता है, ब्रह्म समाज के हित में जो घोषणाएं हुई है, सरकार या तो उन्हें ही पूरा करें या फिर ब्राह्मण समाज के हित में नई योजना पर सरकार काम करें। मौजूदा समय में ब्राह्मण समाज अल्पसंख्यक से भी नीचे आ गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तेलंगाना से ब्रह्म समाज को बहुत उम्मीदें है। आज का सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज युवा मुख्यमंत्री से यहीं उम्मीद लगाकर बैठा है कि पूर्व की सरकार में जो उनके साथ विश्वासघात हुआ है, वह इस सरकार में नहीं होगा। उन्हें भी आगे बढ़ाने के सरकार कोई ठोस कदम उठाएंगी। जिससे ब्राह्मण समाज प्रदेश में रहकर अन्य लोगों की तरह सरकार की योजना का लाभ पा सकें। अभी तक ब्राह्मण समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह ही इस्तेमाल किया गया है। जिसका प्रमाण पूर्व की सरकार में देखने को मिला है।

तरुण मिश्र की बातों को सुनने के बाद तेलंगाना प्रदेश प्रभारी मणिकराव ठाकरे ने कहा इस सरकार में सभी वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। ब्राह्मण समाज के हित में जो भी योजनाएं होगी, उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। ब्राह्मण समाज का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है। इसके उपरांत तरुण मिश्र ने भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति एवं अपने पुराने मित्र परकाला प्रभाकर (पूर्व में आंध्र प्रदेश में दर्जा प्राप्त मंत्री) से शिष्टाचार भेंट करते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।