किसानों के खातों में 16 सौ करोड़ ट्रांसफर

सीएम शिवराज बोले, मामा कृषकों के साथ

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसान आंदोलन से इतर केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों के किसानों को साधने की हरसंभव कोशिश में जुटी है। नए कृषि बिल के समर्थन में किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने कार्यक्रम आयोजित किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के 35 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर करा दिए हैं। इस दौरान शिवराज चौहान ने कहा कि किसान घबराएं नहीं, उनका मामा सब खरीद लेगा। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि साथियों किसानों की बातें करने वाले, झूठे आंसू बहाने वाले कितने निर्दयी हैं। आज तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दबा कर बैठे रहे ताकि किसान पर ज्यादा खर्च न करना पड़े। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट हमने निकाली और किसानों को अधिकार दिए गए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी किसान विरोधी कोई कदम नहीं उठाएगी। विपक्ष के बहकावे में आकर किसान आवेश में न आएं। किसानों को समझदारी से काम लेना चाहिए। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश के किसानों के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। वह बोले कि मुझे कोई क्रेडिट नहीं बल्कि किसान के जीवन में आसानी और समृद्धि चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कृषि सुधार कानून रातों-रात नहीं आ गए हैं। पिछले 20-22 साल से प्रत्येक सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है। कम-अधिक सभी संगठनों ने इन पर विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को उन व्यक्तियों से जवाब मांगना चाहिए जो पहले अपने घोषणा पत्रों में इन सुधारों की बात लिखते रहे, कृषकों के वोट लेते रहे, मगर कुछ किया नहीं। सिर्फ इन मांगों को टालते रहे और देश का किसान इंतजार करता रहा।